मथुरा: के.डी. मेडिकल कॉलेज में पांच दिवसीय एक्जोन-2.0 का शुभारम्भ

यूनिक समय, मथुरा। नाम, प्रसिद्धि और पैसे के लिए जहां शिक्षा बहुत आवश्यक है, वहीं स्वस्थ शरीर तथा मस्तिष्क के लिए खेलों का बहुत महत्व है। हमें खेलों में जीत-हार की परवाह न करते हुए सिर्फ खेलना चाहिए। खेल हमें समयबद्धता, धैर्य, अनुशासन तथा समूह में कार्य करना सिखाते हैं। यह सारगर्भित उद्गार डीन और प्राचार्य डॉ. आर.के. अशोका ने के.डी. मेडिकल कॉलेज के एक्जोन-2.0 के शुभारम्भ पर व्यक्त किए।
डॉ. अशोका ने सभी टीमों के कप्तानों और प्रतिभागियों को सद्भावना की सीख दी। कहा कि यदि हम खेलों का नियमित अभ्यास करें तो अधिक सक्रिय और स्वस्थ रह सकते हैं।

आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल तथा प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने अपने संदेश में सभी टीमों के कप्तानों तथा प्रतिभागियों को अच्छे आयोजन और प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं। इससे पहले पांच दिवसीय एक्जोन-2.0 का शुभारम्भ प्राचार्य डॉ. आर.के. अशोका, उप प्राचार्य डॉ. राजेन्द्र कुमार, डॉ. वीपी पाण्डेय, महाप्रबंधक अरुण अग्रवाल, उप-महाप्रबंधक मनोज गुप्ता तथा समन्वयक डॉ. गगनदीप कौर आदि ने किया।

पांच दिवसीय एक्जोन-2.0 में छात्राओं का थ्रोबाल फाइनल मुकाबला बी और एफ टीमों के बीच हुआ, इसमें बी टीम की खिलाड़ियों ने 15-13 तथा 15-4 से जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया। इसी तरह छात्राओं के बैडमिंटन डबल्स मुकाबले का खिताब पूर्वा जैन तथा श्रुति की जोड़ी ने जीता। फाइनल में पूर्वा जैन तथा श्रुति की जोड़ी ने पूर्णिमा और आयुषी को पराजित किया। छात्रों का डबल्स बैडमिंटन फाइनल मुकाबला ध्रुव-जसमीत और कपिल-कुलदीप के बीच हुआ, जिसमें ध्रुव और जसमीत की जोड़ी चैम्पियन बनी।

टेबल टेनिस का सिंगल्स खिताब छात्र हरमन ने मधुसूदन को पराजित कर अपने नाम किया, वहीं छात्रा वर्ग में इसी स्पर्धा का खिताब पूर्वा जैन के नाम रहा। शतरंज का फाइनल ओम पांडेय और तुषार पनवार के बीच हुआ जिसमें ओम पांडेय विजेता बने। एक्जोन-2.0 के शुभारम्भ अवसर पर सभी टीमों के खिलाड़ियों ने मार्चपास्ट के माध्यम से अतिथियों का अभिनंदन किया। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने स्पोर्ट्स टीचरों डॉ. सोनू शर्मा, लोकेश शर्मा, लोकपाल सिंह तथा राहुल सोलंकी को सम्मानित किया। संचालन प्राची डावर, सक्षम गुप्ता, समर्थ उपाध्याय, सम्भव सूदन एवं स्पर्श खण्डेलवाल ने किया। एक्जोन-2.0 की समन्वयक डॉ. गगनदीप कौर ने आभार जताया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*