मथुरा: सीडीओ ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दिलाई शपथ

यूनिक समय, मथुरा। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अभियान का आगाज स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत कचरा मुक्त भारत की थीम पर आधारित स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अभियान का शुभारंभ सीडीओ मनीष मीना ने राजीव भवन के सभागार कक्ष में किया। उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों, कार्मिकों को स्वच्छ भारत बनाए जाने की शपथ दिलाई।

राजीव भवन के सभागार कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में सीडीओ ने कहा कि एक विकसित देश की कल्पना बिना स्वच्छता के संभव नहीं है। स्वच्छता का कार्य केवल कुछ दिनों का अभियान न होकर निरन्तर चलने वाला अभियान होना चाहिए। सीडीओ ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि अपने घर एवं आस पड़ोस में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें। दूसरे लोगों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करें।
डीपीआरओ किरण चौधरी ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा ‘कचरा मुक्त गांव, कचरा मुक्त मथुरा’ कचरा मुक्त भारत’ बनयाए जाने हेतु विगत वर्षों की तरह स्वच्छता गतिविधियों की भावना से जन सहयोग के श्रमदान से ही इस अभियान को सफल बनाना है।
कार्यक्रम में डीडीओ गरिमा कंडेरे, डीपीओ श्रीमती बुद्धि मिश्रा आदि उपस्थित थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*