श्रीअखिलेश्वर महादेव का रुद्राभिषेक कर मनाया गया के.डी. मेडिकल कॉलेज का स्थापना दिवस

श्रीअखिलेश्वर महादेव

यूनिक समय, मथुरा। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच श्रीअखिलेश्वर महादेव का रुद्राभिषेक और हवन-पूजन कर के.डी. मेडिकल कॉलेज का दसवां स्थापना दिवस मनाया। आचार्य एवं पंडितों द्वारा कराए गए पूजा-पाठ के बाद आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल, श्रीमती विनय अग्रवाल, प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल तथा महाप्रबंधक अरुण अग्रवाल ने कन्याओं को भोजन कराया। कन्या भोज के बाद हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की।

शुक्रवार को सुबह से ही के.डी. मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर परिसर में भक्तिभाव का माहौल रहा। ज्ञातव्य है कि के.डी. मेडिकल कॉलेज के स्थापना दिवस पर साल 2016 में कॉलेज परिसर में स्थित श्रीअखिलेश्वर महादेव मंदिर में विभिन्न देवी-देवताओं की प्राण-प्रतिष्ठा हुई थी। आज सुबह श्रीअखिलेश्वर महादेव मंदिर की भव्य सजावट की गई, उसके बाद आचार्य करपात्री द्विवेदी, पंडित देवनाथ द्विवेदी, पंडित विकास मिश्रा, पंडित विवेक मिश्रा आदि ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मंदिर में प्रतिष्ठापित विभिन्न देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना कराने के बाद महाआरती कराई।

लगभग दो घण्टे चले पूजा-पाठ में के.डी. मेडिकल कॉलेज के डीन और प्राचार्य डॉ. रामकुमार अशोका, चिकित्सा निदेशक डॉ. राजेन्द्र कुमार, उप महाप्रबंधक मनोज कुमार गुप्ता, राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट के निदेशक डॉ. अभिषेक सिंह भदौरिया, राजीव एकेडमी फॉर फार्मेसी के निदेशक डॉ. देवेन्द्र पाठक, जी.एल. बजाज की निदेशक प्रो. नीता अवस्थी, राजीव इंटरनेशनल स्कूल की शैक्षिक संयोजिका प्रिया मदान, प्रशासनिक अधिकारी नीरज छापड़िया तथा लेखाधिकारी लव अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*