मुंबई। फिल्म अभिनेत्री कंगना राणावत और उसकी बहन रंगोली के खिलाफ मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में कम्पलेंट फ़ाइल की गई है। मुंबई के पॉश इलाके पाली हिल में खरीदे गए बंगले का ब्रोकरेज ना भरने के आरोप में इन दोनों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। पिछले साल कंगना और रंगोली ने बांद्रा के पालीहिल में 20.07 करोड़ रुपये में एक बंगलो खरीदा था, लेकिन इस डील में मिडलमैन को पूरा ब्रोकरेज अमाउंट नहीं मिलने का आरोप लगाया गया है। प्रकाश रोहिरा ने इस मामले में खार पुलिस में कम्पलेंट फ़ाइल की है। किसी भी डील में 1% ब्रोकरेज दिया जाता है और कंगना ने भी 1% के हिसाब से 20 लाख रुपये ब्रोकरेज दिया है। यह जानकारी कंगना की टीम की तरफ से आई है। अब कम्पलेंट करनेवाले को ब्रोकरेज बढ़ाकर 2% यानी 20 लाख रुपये और चाहिए। वहीं कंगना की तरफ से दावा किया गया है कि 2% की कोई डील हुई नहीं थी। कंगना ने सितंबर 2017 में यह बंगला खरीदा था। बंगले की जगह 3 हज़ार 75 स्क्वायर फ़ीट है और इसे 20 करोड़ 7 लाख में खरीदा गया था।
Leave a Reply