कानपुर हिंसा: पुलिस का लगातार एक्शन जारी, तीन एफआईआर दर्ज और अब तक 35 की हुई गिरफ्तारी

कानपुर। शुक्रवार को बेकनगंज में हुई हिंसा के मामले में अभी तक पुलिस की ओर से तीन प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामले में दो एफआईआर पुलिस की ओर से दर्ज करवाई गई है। हालांकि तीसरी एफआईआर तोड़फोड़ का शिकार एक शख्स द्वारा दर्ज करवाई गई है। पुलिस ने 40 लोगों को नामजद आरोपी बनाया है। जबकि इस मामले में कई अज्ञात लोगों को भी आरोपी बनाया गया है। पुलिस की ओर से इस प्रकरण में अभी तक 35 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। इन सभी आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई होगी और उनकी संपत्ति को जब्त किया जाएगा।

मामले को लेकर पुलिस ने जानकारी दी कि कानपुर हिंसा में 13 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। इसी के साथ दोनों पक्षों के भी 30 लोगों को चोटें आई हैं। कई गाड़ियों में तोड़फोड़ और लूट की घटना को भी इस दौरान अंजाम दिया गया। पुलिस ने इस पूरे प्रकरण में लूटपाट, मारपीट और बलवा समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना के सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपियों की पहचान की जा रही है। इसी से साथ डीएम नेहा शर्मा, पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा, मंडल आयुक्त राजशेखर पैदल गस्त कर इलाके में सुरक्षा का जायजा ले रहे हैं। पुलिस ने इस बीच बेकनगंज यतीमकाना नई सड़क इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया है।

एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार के अनुसार घटना को शासन ने गंभीरता से लिया है। अतिरिक्त पुलिस की भी तैनाती वहां पर की गई है। 12 कंपनी और एक प्लाटून पीएसी की तैनाती के साथ ही सभी डीएसपी, पुलिस कमिश्नर, डीएम, मंडलायुक्त राजेशखर यतीमखाना पुलिस चौकी पर डेरा जमाए हुए हैं। जिन लोगों की ओर से उपद्रव किया गया उनकी पहचान की जा रही है।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*