कॉमेडियन कपिल शर्मा की याददाश्त चली गई है और वह अस्पताल में भर्ती है। होश आने के बाद बारी-बारी से वह अपने परिवारवालों को पहचानने की कोशिश करते है लेकिन पत्नी को नहीं पाते है और कहते है कौन है ये बहनजी। इसके बाद घरवाले बताते है कि यह उनकी बीवी है। लेकिन वह पत्नी को गले लगाने की बजाए दौड़कर किसी ओर लड़की को गले लगा लेते है। फिर जो होता है वह देखकर सभी दंग रह जाते है। दरअसल, यह सब रियल नहीं बल्कि द कपिल शर्मा शो के नए प्रोमो में देखने को मिल रहा है, जिसे देखने के बाद कोई भी अपनी हंसी नहीं रोक पा रहा है। शो का नया प्रोमो कुछ मिनट पहले सोनी टीवी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। उन्होंने प्रोमो शेयर कर लिखा- लेकर लाफ्टर के नए रीजन, कपिल शर्मा ला रहा है कॉमेडी का नया सीजन। बता दें कि शो 10 सितंबर से शनिवार और रविवार रात 9.30 बजे सोनी टीवी पर प्रसारित किया जाएगा।
View this post on Instagram
ऐसा की पहले भी बताया गया था कि द कपिल शर्मा शो में इस बार पुराने कलाकारों के साथ कुछ नए कलाकारों की भी एंट्री होगी। सामने आए नए प्रोमो में कीकू शारदा, सुमोना चक्रवर्ती, चंदर प्रभाकर, अर्चना पूरन सिंह के साथ कुछ नए चेहरे जैसे सृष्टि रोडे, इश्तियाक, सिद्धार्थ सागर, मस्की श्रीकांत, गौरव दुबे भी नजर आ रहे है। बता दें कि शो में इस बार कृष्णा अभिषेक नजर नहीं आएंगे। दरअसल, उन्होंने शो छोड़ दिया है। कहा जा रहा है कि उन्होंने ज्यादा फीस की डिमांड की, जो मेकर्स को मंजूर नहीं था। कृष्णा शो के एंग्रीमेंट से खुश नहीं थे। बता दें कि वे काफी समय से इस शो से जुड़े। वहीं, भारती सिंह भी इस बार के शो में नजर नहीं आएंगी। उनके पास दूसरे प्रोजेक्ट और साथ ही अब वे अपने बेटे को भी वक्त देना चाहती है।
आपको बता दें कि इसी साल जून में कपिल शर्मा का शो द कपिल शर्मा शो बंद हो गया था। दरअसल, कपिल अपनी टीम के साथ कनाडा टूर पर गए थे, जहां उन्होंने कई शोज किए थे। शो जब बंद हुआ था तो कहा गया था कि यह दोबारा नहीं लौटेगा और इसे ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा। लेकिन हाल ही में खबर आई थी शो दोबारा टीवी पर वापसी कर रहा है।
Leave a Reply