
यूनिक समय, नई दिल्ली। बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा करीना कपूर खान का एक इमोशनल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो सोनम कपूर की प्री-बर्थडे पार्टी के बाद का बताया जा रहा है, जिसमें करीना कार में बैठी हुईं नजर आ रही हैं और वे अपनी आंखों से आंसू पोंछती दिखाई दे रही हैं।
सोनम कपूर ने हाल ही में अपने 40वें जन्मदिन का जश्न बड़ी धूमधाम से मनाया। इस खास मौके पर उन्होंने एक शानदार प्री-बर्थडे बैश आयोजित किया, जिसमें बॉलीवुड के कई बड़े सितारे पहुंचे। करीना कपूर भी अपनी करीबी दोस्त सोनम के इस जश्न में शामिल हुईं और पीले रंग की खूबसूरत ड्रेस में बेहद स्टाइलिश नजर आईं।
हालांकि पार्टी के बाद वायरल हुए एक वीडियो ने फैंस को चौंका दिया। इसमें करीना बेहद इमोशनल दिखाई दे रही हैं। उनके इस रूप को देखकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं। एक यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा, “लगता है सैफ ने डांट दिया होगा।” वहीं, एक अन्य ने सहानुभूति जताते हुए लिखा, “वो भी इंसान हैं, कभी-कभी इमोशनल हो जाना स्वाभाविक है।”
वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना जल्द ही मेघना गुलजार की फिल्म दायरा में नजर आने वाली हैं, जिसमें वह साउथ एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी। यह फिल्म अपराध और न्याय की एक गहन कहानी पर आधारित है। इससे पहले करीना द बकिंघम मर्डर्स में मुख्य भूमिका निभा चुकी हैं, जो एक सस्पेंस थ्रिलर थी।
करीना का यह वायरल वीडियो उनके निजी पलों की झलक जरूर देता है, लेकिन इससे यह भी साफ होता है कि ग्लैमर की दुनिया के पीछे भी कलाकार इंसान ही होते हैं – भावनाओं से भरे और संवेदनशील।
Leave a Reply