करवाचौथ : पैकेज लेने के लिए ब्यूटी पार्लर दे रहे गिफ्ट

Karwa chauth

अलग-अलग रेट के पैकेज, आने लगी है डिमांड, खरीदारी को कैश करने के लिए सज रहे बाजार, सौंदर्य प्रसाधन की वस्तुओं पर भी आई महंगाई
करवाचौथ का त्यौहार नजदीक आ रहा है। 13 अक्तूबर को पूरे देश के साथ महिलाएं भी इस त्यौहार को मनाएंगी। इस त्यौहार पर पुरुषों के लिए महिलाएं व्रत रखती हैं। इस व्रत में गिफ्ट देने की कई साल पुरानी परंपरा है। कोई कपड़े देता है तो कोई सोने-चांदी के आभूषण देकर त्यौहार मनाता है। ब्यूटी पार्लरों पर भी बुकिंग शुरू हो गई है। हालांकि सौंदर्य प्रसाधन की वस्तुओं पर महंगाई की मार है।
महिलाएं इस त्यौहार पर खरीदारी करने में पीछे नहीं रहती। यही वजह है कि विभिन्न कारोबारियों ने इस त्यौहार को कैश करने की रणनीति बना ली है और इस रणनीति पर अमल भी शुरू हो गया है। बाजार में इन दिनों में सराफ मार्केट, कपड़ा मार्केट में ही नहीं बल्कि सौंदर्य प्रसाधन के बाजारों में भी महिलाओं की रौनक छा गई है। शहर में 100 से अधिक गिफ्ट सेंटर और लगभग इतने ही ब्यूटी पार्लर चल रहे हैं। करवाचौथ पर ब्यूटी पार्लर हाउसफुल रहेंगे इसलिए अभी से ही प्री-बुकिंग शुरू हो गई है। ब्यूटी पार्लरों पर रेट चार्ज लगा दिए गए हैं।

प्री-बुकिंग करा रही महिलाएं

ऑनलाइन और मोबाइल फोन पर भी सजावट के रेट महिलाओं को बताए जा रहे हैं। फेशियल, मेहंदी, हेयर कट की डिमांड अधिक है तो फुल हैंड वैक्स की बुकिंग भी हो रही है। 100 रुपये से लेकर 5 हजार रुपये तक की बुकिंग महिलाएं करा रही हैं। ब्यूटी पार्लर संचालिका पाखी बताती हैं कि मेहंदी लगाने के लिए होम पैकेज की डिमांड भी है। ऑफर लेने के लिए ब्यूटी पार्लरों की ओर से भी गिफ्ट दिए जा रहे हैं।

रेट चार्ट

दोनों हाथ की मेहंदी 1100
फेशियल, ब्लीच 500-1000
फुल हैंड वैक्स 150
हाफ लेग वैक्स 150

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*