Karwa Chauth 2019: लड़कियां हो रही हैं ‘उजड़ा चमन’ की दीवानी, जानिए खास बात

‘उजड़ा चमन’ में सनी सिंह एक गंजे व्‍यक्ति की भूमिका में नजर आएंगे.

मुंबई. करवा चौथ 2019 आज के दिन देश भर में सुहागनें अपने पति की लंबी उम्र की कामना के साथ करवा चौथ का व्रत रखती हैं. शाम को करवा माता की पूजा के बाद महिलाएं चांद को अर्घ्य देकर व्रत पूरा करती हैं. यूं तो आज के लिए चांद दिखने का महूर्त रात 8 बजे के बाद का है, लेकिन ‘चांद’ के नाम से प्रसिद्ध ‘उजड़ा चमन’ के चांद को देखकर भी ये व्रत तोड़ा जा सकता है. ऐसा हम नहीं कह रहे, बल्कि खुद ‘उजड़ा चमन’ कह रहे हैं, जिन्‍होंने ऐसा एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किय है.

बॉक्‍स ऑफिस पर जल्‍द ही एक फिल्‍म आने वाली है, जिसका नाम है ‘उजड़ा चमन’. इस फिल्‍म में एक्‍टर सनी सिंह नजर आने वाले हैं जो इस फिल्‍म में एक गंजे व्‍यक्ति की भूमिका में नजर आएंगे. ऐसे में करवा चौथ पर अपनी फिल्‍म के प्रमोशन का नया तरीका निकालते हुए सनी सिंह ने एक नाया वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक सुहागन के हाथ छलनी में चांद को देख रहे हैं लेकिन असम में वह चांद सनी सिंह का सिर निकलता है.

बता दें कि महिलाएं करवा चौथ की पूजा आज शाम 5 बजकर 50 मिनट से 07 बजकर 06 मिनट तक के शुभ मुहूर्त में कर सकती हैं. इस बार का करवा चौथ विवाहित महिलाओं के लिए काफी शुभ माना जा रहा है. विद्वानों का मानना है कि 70 साल बाद ऐसा शुभ मुहूर्त बन रहा है जब करवा चौथ के दिन चांद रोहिणी नक्षत्र में उदय होगा. यह बेहद शुभ प्रभाव वाला माना जा रहा है. महिलाएं रत 8:18 बजे तक चांद देख सकेंगी.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*