काशी विश्वनाथ: पीएम मोदी ने मंदिर सेवादारों का रखा खास ध्यान, ठंड से बचाव के लिए भेजे जूट के जूते

वाराणसी। पीएम नरेंद्र मोदी का भगवान भोलेनाथ की नगरी काशी से एक अलग ही लगाव रहा है। बीते दिनों पीएम मोदी ने काशीवासियों को विश्वनाथ कॉरिडोर का एक बड़ा तोहफा भेंट किया था। अब ठंड के बढ़ते प्रकोप के बीच बाबा विश्वनाथ की सेवा में लगे पुलिसकर्मियों, सेवादारों व पुजारियों समेत अन्य कर्मचारियों के लिए पीएम एक बार फिर खास तोहफा भेजा है।
मंदिर परिसर में संगमरमर पर नंगे पांव खड़े होकर ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों की परेशानी को पीएम ने संज्ञान लिया है। उनके लिए जूट से बना जूता मंदिर प्रशासन को भेजा गया है, जिसे रविवार को बंटवाया गया।

PM Modi sends 100 pair of jute footwear for those working at Kashi Vishwanath Dham

मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल और पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश की ओर से लगभग 100 जोड़ी जूट का जूता बांटा गया। दोनों अधिकारियों ने बताया कि लकड़ी के खडाऊ को पहन कर ड्यूटी करना सभी के बस की बात नहीं है। इस परेशानी को देखते हुए पीएम ने कर्मचारियों को यह भिजवाया है।

PM Modi sends 100 pair of jute footwear for those working at Kashi Vishwanath Dham

मंडलायुक्त ने बताया कि मंदिर परिसर में लेदर या रबर से निर्मित जूता चप्पल प्रतिबंधित है, ऐसे में भीषण ठंड में 8 घंटे ड्यूटी करने में सुरक्षा कर्मियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। पीएमओ द्वारा भेजा गया जूट का जूता पुलिस, सीआरपीएफ, पुजारी, सेवादार, सफाईकर्मी को दिया गया है।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*