कथावाचक पर मजदूर ने लगाया मारपीट का आरोप

कोतवाली पहुंचकर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की
— पुलिस ने पीडित का चिकित्सकीय परीक्षण कराकर जांच शुरू की

वृंदावन (मथुरा)। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक कथावाचक द्वारा डेकोरेशन का कार्य करने वाले मजदूर के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। कोतवाली पहुंचे पीड़ित मजदूर ने कथावाचक पर उसकी मजदूरी के पैसे ना देने का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ मारपीट की तहरीर दी है। पुलिस ने घायल हुए मजदूर का चिकित्सीय परीक्षण कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी तहरीर में सरखण्ड खेडा बलदेव के रहने वाले मजदूर सीताराम ने कहा है कि उसने दवोह लहार जिला व हाल निवासी सुदामा कुटी के समीप रहने वाले धर्मेंद्र चतुर्वेदी की कथा में डेकोरेशन का कार्य किया था। जिसके एवज में कथावाचक पर उसके मजदूरी के कुछ पैसे निकल रहे थे। कई बार उसने कथा वाचक से पैसे मांगे तो वह उसे आए दिन टॉलम टोल करता रहा। पीड़ित मजदूर का आरोप है कि गुरुवार की सांय कथावाचक धर्मेंद्र ने उसे उसके बकाया पैसे देने की बात कहते हुए गांधी नगर स्थित अमरनाथ धाम रेलवे क्रासिंग के समीप बुलाया और पहले से प्लान तैयार कर अपने साथ लेकर आये आधा दर्जन साथियों के साथ उसके साथ लाठी डंडों से मारपीट करनी शुरू कर दी। जिससे उसके शरीर पर गंभीर चोटें आई है। पुलिस ने मजदूर की तहरीर पर चिकित्सीय परीक्षण कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*