बच्चे, बूढ़े और जवान, केबीसी एक ऐसा शो है, जिसे हर पीढ़ी का पसंदीदा है. इसकी सबसे बड़ी वजह बच्चन साहब हैं. इसलिये पिछली साल जब उन्होंने केबीसी के खत्म… तो हर किसी की आंखों में आंसू थे. पर महीनों बाद एक बार फिर दर्शकों और चाहने वालों को मुस्कुराने की वजह मिल गई है.
‘अपनों से ये कहना कि कल से हम नहीं आएंगे. ये कहने की ना तो हिम्मत हो पाती है और ना ही मन होता है. मैं इस मंच से आखिरी बार कहने जा रहा हूं. शुभरात्रि…. .. शुभरात्रि’ पिछले साल इन्हीं लाइनों के साथ महानायक अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति 15 के मंच से अलविदा लिया था.
इसके साथ ही उन्होंने अपने हर चाहने वाले को इमोशनल कर दिया था. पर नवरात्रि के मौके पर सदी के महानायक ने अच्छी खबर शेयर की है. बिग बी कौन बनेगा करोड़पति… 16 के साथ TV पर वापस आ रहे हैं. शो का प्रोमो शेयर किया गया है, जिसे देखकर एक बार फिर रोंगटे खड़े होना लाजमी है.
शुरू होने जा रहा है कौन बनेगा करोड़पति
बच्चे, बूढ़े और जवान, केबीसी एक ऐसा शो है, जिसे हर युग की पीढ़ी का भरपूर प्यार मिला है. इसकी सबसे बड़ी वजह बच्… बच्चन साहब हैं. इसलिये पिछली साल जब उन्होंने केबीसी के खत्म होने का ऐलान किया, तो हर किसी की आंखों में आंसू थे. पर महीनों बाद एक बार फिर दर्शकों और चाहने वालों को मुस्कुराने की वजह मिल गई है.
सोनी टीवी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर केबीसी 16 का प्रोमो शेयर किया गया है. प्रोमो की शुरुआत वहीं से ही होती है, जहां से बिग बी ने पिछला सीजन खत्म किया थ… इसके बाद भारी सी आवाज में वॉयस ओवर चलता है और आवाज आती है, ‘हर आरंभ का अंत तय है. मगर अपनों के प्यार में जो आनंद है…’ फिर हॉट सीट पर बैठी कंटेस्टेंट… कहती है कि ‘मम्मी बोलती है कि ये मेरा शो है. बच्चे बोलते हैं कि ये मेरा शो है. चार पीढ़ियों को इस शो ने जोड़े रखा है.’
फिर वॉयस ओवर शुरू होता है और कहा जाता है कि ‘तो हर अंत के बाद शुभारंभ निश्वित है.’ वॉयस ओवर खत्म होने के बिग बी मंच पर भागते-दौड़ते एंट्री लेते हैं.वो कहते हैं कि ‘गूंजा जो आपके प्यार का शंखनांद, तो आना पड़ेगा फिर.’ सच कहें तो बच्चन साहब की ये बात सुनकर रोंगटे खड़े हो गये. ऐसा लगा कि जैसे मानों फैन्स के लिए इससे बेहतर तोहफा कुछ हो ही नहीं सकता था.
कब और कहां देख सकेंगे शो
अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति के नये सीजन का ऐलान तो कर दिया है, लेकिन उससे पहले ये भी जान लीजिये कि शो कब से और कहां देख सकेंगे हर बार की तरह केबीसी का नया सीजन भी सोनी टीवी पर स्ट्रीम होगा. शो 26 अप्रैल से रात बजे शुरू होगा. 26 अप्रैल से रात 9 बजे फिर से रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहे हैं. अगर आप केबीसी की हॉट सीट पर बैठने का चांस नहीं खोना चाहते हैं, तो रेजिस्ट्रेशन के लिये रेडी रहियेगा.
Leave a Reply