KKR की IPL 2026 की तैयारी तेज; टिम साउदी बने कोलकाता नाइट राइडर्स के नए गेंदबाजी कोच, भरत अरुण की लेंगे जगह

टिम साउदी बने कोलकाता नाइट राइडर्स के नए गेंदबाजी कोच

यूनिक समय, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2026 सीजन की तैयारियों को लेकर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) फ्रेंचाइजी ने बड़ा कदम उठाया है। 16 दिसंबर को होने वाले मिनी प्लेयर ऑक्शन से पहले, KKR ने अपने कोचिंग सेटअप में न्यूजीलैंड के अनुभवी खिलाड़ी टिम साउदी को शामिल करने का फैसला किया है। टिम साउदी को टीम का नया गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है।

भरत अरुण की जगह साउदी

पिछले सीजन में टीम के खराब प्रदर्शन (पॉइंट्स टेबल में 7वें स्थान पर रही थी) के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने कोचिंग स्टाफ में कई अहम बदलाव किए हैं। टिम साउदी, पूर्व भारतीय क्रिकेटर भरत अरुण की जगह लेंगे। भरत अरुण अब आगामी सीजन में लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) के कोचिंग सेटअप का हिस्सा होंगे। केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर ने टिम साउदी का स्वागत करते हुए कहा कि साउदी काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं और उन्हें पूरा भरोसा है कि वह इस नई जिम्मेदारी को बेहतर तरीके से संभालेंगे।

केकेआर का नया कोचिंग सेटअप

टिम साउदी की नियुक्ति से पहले भी KKR अपने कोचिंग स्टाफ में बड़े बदलावों की घोषणा कर चुकी है, जिससे एक नया और मजबूत सेटअप तैयार हो रहा है। अभिषेक नायर को टीम का नया हेड कोच बनाया गया है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन को असिस्टेंट कोच की भूमिका सौंपी गई है। वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो, जो पिछले सीजन से ही कोचिंग सेटअप का हिस्सा हैं, अगले सीजन में मेंटर की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे।

टिम साउदी वर्तमान में भी फ्रेंचाइजी क्रिकेट में एक्टिव हैं और उन्हें हाल ही में भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे के दौरान इंग्लैंड के लिए गेंदबाजी सलाहकार की भूमिका निभाने का भी अनुभव है। अब सभी की निगाहें 15 नवंबर की डेडलाइन पर टिकी हैं, जब KKR को मिनी ऑक्शन से पहले अपने रिटेन और रिलीज किए जाने वाले खिलाड़ियों की अंतिम सूची जारी करनी है।

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

ये भी पढ़ें: गूगल के पूर्व वैज्ञानिक रे कुरजवील का चौंकाने वाला दावा; 2030 तक इंसान को ‘अमर’ बनाने वाली टेक्नोलॉजी संभव होगी

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*