केएल राहुल का वेस्टइंडीज के खिलाफ धमाका, जड़ दिया शानदार शतक

विशाखापत्‍तनम. चेन्नई में फ्लॉप रहने के बाद भारतीय ओपनर केएल राहुल ने विशाखापत्‍तनम में वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की जमकर खबर ली. केएल राहुल  ने दूसरे वनडे में महज 98 गेंदों में शानदार शतक ठोक दिया. राहुल ने 8 चौकों और 3 छक्कों की मदद से अपनी सेंचुरी पूरी की. टीम इंडिया के इस ओपनर ने तीसरी बार वनडे क्रिकेट में सैकड़ा जमाया है. इससे पहले केएल राहुल जिम्बाब्वे और श्रीलंका के खिलाफ शतक जमा चुके हैं. केएल राहुल ने अपने डेब्‍यू मैच में शतक लगाया था. इसके बाद उनका अगला शतक 20 मैच बाद आया था. लेकिन दूसरे और तीसरे शतक के बीच उन्‍होंने केवल 3 मैच खेले.

शतक पूरा करने के बाद आलोचकों को जवाब

केएल राहुल 102 रन की पारी खेलकर आउट हुए. उन्‍हें अल्‍जारी जोसफ ने रोस्‍टन चेज के हाथों कैच कराया. शतक पूरा करने के बाद राहुल ने हेलमेट और बल्ला नीचे रखा और दोनों हाथ कान पर लगाए. इसके जरिए उन्‍होंने अपने खिलाफ चल रहे शोर को शांत करने का इशारा किया. राहुल से पहले उनके साथी रोहित शर्मा ने भी शतक लगाया. इन दोनों ने इस साल दूसरी बार एक मैच में दो शतक लगाए हैं. उन्‍होंने वर्ल्‍ड कप में श्रीलंका के खिलाफ शतक उड़ाए थे.

धवन के जाने पर मिला राहुल को मौका

केएल राहुल को वनडे में शिखर धवन के चोटिल होने के चलते मौका मिला है. धवन के रहते उनकी टीम में जगह नहीं बन रही थी. वहीं लगातार नाकामी के चलते उन्‍हें टेस्‍ट टीम से बाहर कर दिया गया था. ऐसे में उन पर काफी दबाव था. 2019 की शुरुआत में एक टीवी कार्यक्रम में महिलाओं पर विवादित टिप्‍पणी के चलते केएल राहुल को हार्दिक पंड्या के साथ टीम से बाहर कर दिया गया था. दोनों को माफी मांगनी पड़ी थी और इसके बाद टीम में शामिल किया गया था.

केएल राहुल ने अभी तक 24 वनडे में 812 रन बनाए हैं. 111 रन का सर्वोच्‍च स्‍कोर है. वनडे में उन्‍होंने 3 शतकों के साथ ही 4 अर्धशतक भी बनाए हैं. उन्‍होंने 2016 में जिम्‍बाब्‍वे के खिलाफ वनडे डेब्‍यू किया था.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*