विराट के बयान का केएल राहुल ने किया समर्थन, कहा- एक महीने में इतने ज्यादा मैच खेलना मुश्किल

माउंट माउंगानुई. न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टीम के बिजी शेड्यूल पर बयान दिया था जिसके बाद काफी विवाद हो गया था. अब विराट के बाद टीम के विकेटकीपर केएल राहुल  ने टीम इंडिया के कार्यक्रम पर बयान दे दिया है. सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने रविवार को कहा कि इतनी जल्दी-जल्दी अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का शरीर पर असर पड़ता है. राहुल ने अपने इस बयान से टीम इंडिया के व्यस्त कार्यक्रम को लेकर हाल में कप्तान विराट कोहली के नजरिये का समर्थन किया. न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवें और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में जीत के साथ श्रृंखला में 5-0 के क्लीनस्वीप के बाद राहुल ने व्यस्त कार्यक्रम के कारण उबरने का कम समय मिलने के बावजूद लगातार अच्छा प्रदर्शन करने की टीम की क्षमता पर बात की. राहुल ने पांचवें टी20 मैच में भारत की सात रन से जीत के बाद कहा, ‘हर महीने हम इतने सारे मैच खेल रहे हैं. इसका शरीर पर असर पड़ता है इसलिए हम मानसिक और शारीरिक रूप से फिट रहने और इस तरह का प्रदर्शन करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं.’

भारत ने न्यूजीलैंड को टी20 सीरीज में 5-0 से हरा दिया, केएल राहुल (KL Rahul) मैन ऑफ द सीरीज रहे

बता दें विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के टी20 सीरीज से पहले टीम के बिजी शेड्यूल पर बयान दिया था. कोहली ने पहले टी-20 से एक दिन पहले कहा था, अब हम उस स्थिति के निकट पहुंच रहे हैं कि सीधे स्टेडियम पर लैंडिंग करके खेलना होगा. कार्यक्रम इतना व्यस्त हो गया है, लेकिन इतनी यात्रा करके अलग टाइम जोन वाले देश में आकर तुरंत ढल जाना आसान नहीं होता. मुझे यकीन है कि भविष्य में इन चीजों को भी ध्यान में रखा जाएगा. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट ऐसा ही है जहां लगातार खेलना होता है.’

मुश्किल सीरीज में रखा धैर्य
स्वदेश में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला के साथ राहुल विकेटकीपिंग की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी निभा रहे हैं. यह भारत का 2019-20 सत्र का अंतिम टी20 मैच था. भारत ने पिछले एक महीने में 11 मैच खेले.
टी20 विश्व कप से पहले के सकारात्मक पक्षों के बारे में पूछने पर राहुल ने कहा कि टीम बेहद दबाव वाले मैच जीतने में सफल रही है. उन्होंने कहा, ‘हर बार हमें चुनौती मिली और दबाव में डाला गया और हम बेहद प्रतिस्पर्धी टीमों के खिलाफ खेले. हमने हमेशा धैर्य बरकरार रखा और यह सबसे सकारात्मक चीज है. इससे पहले हम ऐसी श्रृंखला में भी खेले जिसे हमने जीता लेकिन चुनौती नहीं मिली. लेकिन पिछली कुछ श्रृंखलाएं हमारे लिए बेहद चुनौतीपूर्ण रहीं.’

टी20 वर्ल्ड कप पर टिकी हैं राहुल की निगाहें
पांच मैचों की सीरीज में सबसे ज्यादा 224 रन बनाने वाले केएल राहुल मैन ऑफ द सीरीज रहे. अवॉर्ड मिलने के बाद राहुल ने कहा कि उनकी नजरें अब ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप पर टिकी हैं. उन्होंने कहा, ‘फिलहाल हमारे दिमाग में टी20 विश्व कप जीतना है और हम इसी के अनुसार योजना बना रहे हैं और खेल रहे हैं. देखते हैं कि हम इसके लिए कितनी अच्छी तैयार कर पाते हैं.’

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*