जानिए कैसे काम करता है एसी का कम्प्रेशर, कैसे हो जाता है खराब!

वैसे तो एयर कंडिशनर का मौसम अब चला गया है मगर से जुड़ी ये जानकारी आपके लिए जानना बेहद जरूरी है। अक्सर आपने ये शिकायत सुनी होगी कि एसी का कम्प्रेशर काम नहीं कर रहा है। या कभी ऐसा हुआ होगा कि आपके ही ।ब् का कम्प्रेशर (ब्वउचतमेेवत) चलना बंद हो गया होगा. तब आपको मेकैनिक को बुलवाना पड़ा होगा. मगर क्या आपने कभी सोचा है कि कम्प्रेशर क्या होता है और एसी में कम्प्रेशर का क्या काम होता है? आज हम आपको इसका जवाब देते हैं जिससे आपको भी अपने एसी से जुड़ी ये तकनीकी चीजें पता हों.

कम्प्रेशर क्या होता है?
एसी में सबसे मुख्य चीज होती है कम्प्रेशर. कम्प्रेशर एक प्रकार का मेकैनिकल डिवाइस है जिसका उपयोग गैस या हवा के दबाव को बढ़ाने के लिए किया जाता है। हवा कम्प्रेसेबल होती है इसलिए कम्प्रेशर के इस्तेमाल से हवा के आयात यानी वॉल्यूम को कम कर के एयर के प्रेशर को बढ़ाया जाता है. कम्प्रेशर का इस्तेमाल फ्रिज और एसी में भी होता है।

एसी कैसे काम करता है?
जब एयर कंडीशनर के इवैपोरेटर से रेफ्रिजरेंट या हवा ठंडा करने वाला पदार्थ निकलता है तो वो कम दबाव वाली गैस का रूप ले लेता है. रेफ्रिजरेंट अपने अंदर हीट सोख लेता है. उस हीट को रिलीज करने के लिए रेफ्रिजरेंट को अधिक तापमान और अधिक दबाव से गुजरना पड़ता है। एसी का कंप्रेशर गैस के रूप में रेफ्रिजरेंट के मॉलीक्यूल को कस कर जकड़ लेता है. इस प्रोसेस से तापमान और दबाव दोनों बढ़ जाता है. चूंकि हीट गर्म से ठंडी सतह की ओर जाती है इस लिए जिस हीट का तापमान ज्यादा होता है वो ठंडी हवा की ओर यानी बाहर की ओर निकलती है और कंडेंसर के सहारे ठंडी हो कर बाहर निकलती है.

एसी का कम्प्रेशर कितने दिन तक चलता है?
एसी का कंप्रेशर 10 की जरूरत है।

एसी का कम्प्रेशर खराब होने के क्या कारण हैं?
गंदा कॉइल, बिजली की दिक्कत, एसी के सिस्टम में गंदगी, कम तेल की चिकनाई, सक्शन लाइन जाम हो जाना, अधिक रेफ्रिजरेंट आदि जैसे कारणों से एसी का कम्प्रेशर खराब हो सकता है।

कम्प्रेशर खराब होने के लक्षण
ठंडी हवा की जगह गर्म हवा निकलना, एसी में से अजीब सी आवाज आना, एयर कंडीशनिंग यूनिट में लीकेज, कम्प्रेशर ऑन ना होना, कम हवा आना आदि जैसे लक्षणों से पता लग जाता है कि एसी के कम्प्रेशर में कोई समस्या है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*