![Mathura Kosikala](https://sp-ao.shortpixel.ai/client/to_webp,q_glossy,ret_img/https://uniquesamay.com/wp-content/uploads/2022/08/Untitled-design-678x381.png)
संवाददाता मथुरा। कोसीकलां थाना अंतर्गत इंडस्ट्रियल एरिया में देर रात्रि को हुई मुठभेड़ में पुलिस की गोली की एक बदमाश को लगी तो बदमाश के हमले से एक सिपाही जख्मी हो गया। दोनों को अस्पताल में भेजा गया है।
एसपी ग्रामीण श्रीष चंद के मुताबिक इंडस्ट्रियल एरिया स्थित जेवीएम फैक्टरी से चोर नौ बंडल तार चुराकर ले जा रहे थे। चोरों की सूचना पर पहुंची पुलिस का बदमाशों से आमना सामना हो गया। पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए ललकारा तो उनकी ओर से पुलिस को निशाना बनाने की कोशिश की, पर पुलिस ने भी जवाब दिया। पुलिस की गोली एक बदमाश को लगी।
![kosikala police](https://sp-ao.shortpixel.ai/client/to_webp,q_glossy,ret_img,w_461,h_1024/https://uniquesamay.com/wp-content/uploads/2022/08/kosikala-police-461x1024.jpeg)
![mathura kosikala police](https://sp-ao.shortpixel.ai/client/to_webp,q_glossy,ret_img,w_484,h_1024/https://uniquesamay.com/wp-content/uploads/2022/08/mathura-kosikala-police-484x1024.jpeg)
इस दरम्यान बदमाश एक सिपाही शैलेंद्र पर नुकीली वस्तु से हमला बोला। घेराबंदी करते हुए लहूलुहान अवस्था में बदमाश को दबोच लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम देव सिंह पुत्र रतनलाल बताया। भागे हुए साथी का नाम अनिल बताया। कांस्टेबल शैलेंद्र और अभियुक्त अनिल को कोसीकलां स्थित सीएचसी में भर्ती कराया गया है। पुलिस मुठभेड़ की खबर सुनकर आसपास रहने वाले ग्रामीण पहुंच गए।
Leave a Reply