कोतवाली पुलिस ने चोरी की वारदात का खुलासा किया,लाखों रुपये का माल चुराने वाले नौकर पकड़े

संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। कोतवाली पुलिस ने मंगला इलैक्ट्रिक्लस की बंद दुकान से लाखों रुपये कीमत का माल चुराने की वारदात का खुलासा कर तीन नौकरों को नए बस स्टेंड के सामने माल रोड से गिरफ्तार कर लिया। नौकरों की निशानदेही पर चुराए माल को भी बरामद कर लिया।
गौरतलब है कि गुरुकृपा कालोनी निवासी मृदुल अग्रवाल की कोतवाली रोड रोशनगंज प्रथम तल पर मंगला इलैक्टिक्लस के नाम से दुकान है। लोक डाउन के दौरान दुकान बन्द थी।

कभी कभी- दुकान की देखभाल के लिए वह आता था। दुकान से सामान कम होने पर शंका होने लगी। सीसीटीवी कैमरा लगाकर चोरों पर नजर रखी गई। चोर कैद हो गए। वह थे दुकान के नौकर। 15 मई को कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया। कोतवाली प्रभारी सूरज प्रकाश शर्मा की अगुवाई में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर माल रोड से चोरी के आरोप में तीन नौकरों को पकड़ लिया। इनमें अभियुक्त राजू शर्मा पुत्र भगवान शर्मा निवासी नगौडा थाना राया हाल किरायेदार संजय अग्रवाल निवासी आन्नद लोक कालोनी बीएसए रोड थाना कोतवाली, शरद कुमार उर्फ रानू जायसवाल पुत्र सोमप्रकाश जायसवाल निवासी कोयला वाली गली, होली गेट तथा वकील पुत्र सलीम निवासी मनोहरपुरा पानी की टंकी थाना कोतवाली शामिल थे।

अंकुर जायसवाल पुत्र सजन जायसवाल निवासी जमुनाबाग रोड सदर थाना सदर बाजार को गिरफ्तार किया । अभियुक्तों की निशानदेही पर चोरी किया माल 18 सीलिंग फैन, 04 एडजेक्ट फैन, 01 गीजर, 03 रुम हीटर, 16 बंडल केबिल/तार, 129 डिब्बे स्विच साँकिट एसोसिरीज बरामद किए। पुलिस टीम में बंगाली घाट पुलिस चौकी प्रभारी गिरीश कुमार, हैड कांस्टेबल कैलाश चन्द्र, कांस्टबेल जितेन्द तथा अजयपाल आदि शामिल थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*