अर्जेंटीना के पर्यटक की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आने के बाद खलबली मची है। होटल संचालकों से मांगी मदद पर्यटक के नाम मोबाइल नंबर साझा कर जानकरी देने के लिए कहा। एंबेसी को दी जाएगी सूचना। होटल संचालकों के साथ बैठक।
स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही भारी पड़ गई। अर्जेंटीना के पर्यटक के सैंपल लेने से पहले फार्म नहीं भरवाया गया। पर्यटक की आइडी की फोटोकापी भी नहीं ली गई। यह नहीं, सैंपल लेने के एक दिन बाद जांच के लिए एसएन भेजे गए।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 26 दिसंबर को ताजमहल के पूर्वी गेट पर कोरोना संदिग्ध दिखने पर 48 वर्ष के अर्जेंटीना के पर्यटक के सैंपल लिए। सैंपल उसी दिन एसएन की वायरोलाजी लैब पर जांच के भेजने चाहिए। मगर, एक दिन बाद भेजे गए। 27 दिसंबर को एसएन में जांच हुई, पूल में पाजिटिव रिपोर्ट आने पर दोबारा सैंपल लगाया गया, इसके चलते बुधवार को पर्यटक में कोरोना की पुष्टि हुई। इस दौरान पर्यटक ताजमहल के साथ ही अन्य जगहों पर भी गया होगा, संभावना है कि होटल में ठहरा हो। तीन दिन बाद पर्यटक के कोरोना संक्रमित मिलने पर रिकार्ड खंगाला गया। स्वास्थ्य कर्मियों ने सैंपल लेते समय पेपर पर नाम, उम्र, देश और मोबाइल नंबर लिखवाया। पता और किस होटल में ठहरे हैं यह दर्ज नहीं कराया गया।
25 से 28 दिसंबर से ठहरे पर्यटकों का ब्योरा खंगाला
स्वास्थ्य विभाग की टीम होटलों में 25 से 28 दिसंबर तक ठहरे पर्यटकों का ब्योरा खंगालने में जुटी रही। होटल संचालकों से फोन पर भी संपर्क किया गया।
Leave a Reply