अर्जेंटीना से आगरा आया पर्यटक निकला कोराना संक्रमित

COvid

अर्जेंटीना से आगरा ताज महल देखने आया एक पर्यटक कोविड संक्रमित पाया है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने सभी होटलों से अर्जेंटीना के पर्यटकों के रुकने संबंधी ब्यौरा मांगा है। 26 दिसंबर को पर्यटक का सैंपल लिया गया था। बुधवार को इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। सीएमओ ने सभी होटल प्रबंधकों से पर्यटकों के रुकने और लोगों के संपर्क की जानकारी मांगी है।
अर्जेंटीना का पर्यटक ताज देखने के बाद किस होटल में रुका और कितने लोगों के संपर्क में रहा। इसे लेकर पूरे दिन स्वास्थ्य विभाग में हलचल मची रही। स्वास्थ्य टीमें उसका पता लगाने में जुटी हैं। सीएमओ ने इसके लिए ई-मेल आईडी [email protected] जारी की है। इस पर होटल संचालक अर्जेंटीना के पर्यटकों की जानकारी दे सकते हैं। ताजमहल पर बीते शुक्रवार को सेनिटाइजेशन कराया गया। यहां कोविड जांच की सुविधा भी शुरू की गई। इसके बावजूद कोविड गाइड लाइन का पालन यहां नहीं किया जा रहा है। अर्जेंटीना के पर्यटक के कोविड पॉजिटिव मिलने के बाद भी ताजमहल पर बुधवार को पर्यटक बिना मास्क पहने नजर आए। सीएमओ डॉ अरुण श्रीवास्तव का कहना है कि पर्यटक जिस होटल में ठहरा है उसका पता नहीं दिया है। केवल स्थान का नाम शाहगंज दिया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम होटलों में जाकर पर्यटक को तलाश रही है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*