मुंबई। गोविंदा और उनके भांजे कृष्णा अभिषेक के रिश्तों में तल्खी आ गई है। पिछले एक साल से दोनों परिवारों के बीच बातचीत बंद है लेकिन अब कृष्णा को एहसास हो रहा है कि गोविंदा के साथ रिश्ते खराब होने में उनकी वाइफ कश्मीरा की गलती है। कृष्णा को लगता है कि कश्मीरा को गोविंदा और मामी सुनीता से माफी मांग लेनी चाहिए। महीनों बाद उन्हें इस बात का एहसास हो रहा है कि उनकी पत्नी कश्मीरा की वजह से मामा गोविंदा उनसे दूर हो गए। यही नहीं अब तो कृष्णा सरेआम अपनी पत्नी को मामी और गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा से माफी मांगने को भी कह रहे हैं।
चर्चा ये भी है कि वो अपनी फिल्म ‘तेरी भाभी है पगले’ को फायदा पहुंचाने के लिए कर रहे हैं। दरअसल गोविंदा एक बार कृष्णा के शो पर गए थे। गोविंदा ने शो में जाने के लिए पैसे चार्ज किए थे। उस दिन कश्मीरा ने ट्वीट किया था कि ‘कुछ लोग पैसों के लिए नाचते हैं।’ कश्मीरा की ये बात गोविंदा और सुनीता को बुरी लगी थी। इस मामले में एक साल बाद कृष्णा सफाई दे रहे हैं। उनका कहना है, ‘उस दिन कश्मीरा ने सोशल मीडिया पर जो लिखा, वह मामी को बुरा लगा। हालांकि, उसने मामी के लिए नहीं बल्कि मेरी बहन के लिए लिखा था। कश्मीरा से दो गलती हुई, एक तो उस पोस्ट को गलत समय डाला गया और दूसरा यह कि उसे किसी के भी बारे में वैसा नहीं लिखना चाहिए था। मेरी पत्नी कश्मीरा से गलती हुई है और उसे मामी से माफी मांगनी चाहिए।’
मामा गोविन्दा के साथ कृष्णा का रिश्ता एक साल से डिस्टर्ब चल रहा है और पिछले कुछ दिनों से बातचीत तक बंद है। गोविन्दा की वाइफ सुनीता ने तो कृष्णा के साथ अपने सारे रिश्ते नाते को तोड़ने का ऐलान किया था। हाल ही में जब कृष्णा ने अपने जुड़वा बच्चों का पहला बर्थ-डे सेलीब्रेट किया था तो उन्होंने गोविंदा और सुनीता को नहीं बुलाया था। गोविन्दा और सुनीता को ये भी काफी बुरी लगी है। सुनीता ने इस बारे में कहा है, ” उस दिन मैं और गोविन्दा लंदन में थे लेकिन पार्टी अटेन्ड नहीं करने का सिर्फ यही एक रीज़न नहीं है हम लोगों को इन्वाइट नहीं किया गया था और अगर किया भी जाता तो हम पार्टी में नहीं जाते सिर्फ उनके पेरेन्ट्स की बदमीज़ियों की वजह से मैंने अबतक उसके बच्चों को नहीं देखा। ”सुनीता ने ये भी कहा था कि, ” कृष्णा को हमेशा गोविन्दा का भांजा होने की वजह से पहचान मिली है उसने इसका बहुत फायदा उठा लिया वो हमारे साथ कई साल तक रहा और उसे हमनें बहुत प्यार दिया ये शर्म की बात है कि वो हमारे पीछे हमारी बुराई करता है ।”
Leave a Reply