श्याम सगाई और विहावला देख मन्त्र मुग्ध हुए श्रद्धालु
सखिगिरी पर्वत राधारानी के जयकारों से गुंजायमान हो उठा
बरसना, सुमित श्रोत्रिय। श्री जी के धाम बरसाना में बूढ़ी लीला महोत्सव के अंतर्गत अष्टसखी गांवों में द्वापर युग में राधा कृष्ण के द्वारा बाल लीलाओं का आयोजन किया गया। इन्हीं लीलाओं में से एक श्याम सगाई व ललिताजी का विहावला लीला आज जीवंत हो उठी। इन लीलाओं को देख श्रद्धालु मन्त्र मुग्ध हो गए। मंगलवार को स्वामी विरजन देव की रासमण्डली ने ऊंचागांव में दाऊजी मन्दिर में श्याम सगाई लीला का आयोजन किया। जिसमें माता यशोदा ने खेल खेलने गई ललिताजी की गोद भर देती हैं और विधाता से राधारानी जैसी बहु की कामना करती हैं। इसके बाद सखी गिरी पर्वत पर स्थित फिसलनी शिला पर राधारानी की प्रधान सखी ललिताजी का विवाह श्रीकृष्ण के साथ वेद मंत्रों व रीतिरिवाज के साथ पण्डितों के द्वारा सम्पन्न कराया गया। इस दौरान श्रद्धालु ने आनन्दित होकर ललिताजी का कन्यादान किया । भक्तों के द्वारा लगाए राधरानी के जयकारों से समूची सखिगिरी पर्वत की तलहटी गुंजायमान हो उठी
Leave a Reply