लीजेंड सिंगर लता मंगेशकर: अंतिम संस्कार की वो तस्वीरें, जिन्हें हमेशा याद रखा जाएगा

मुंबई। लीजेंड सिंगर लता मंगेशकर का 92 की उम्र में निधन हो गया। उनके जाने से हर तरफ शोक की लहर है। आमजन से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। कई सेलेब्स शोक जताने उनके घर भी पहुंचे थे। रविवार को उनकी अंतिम यात्रा उनके घर से शिवाजी पार्क तक निकाली गई। उनके पार्थिव शरीर को फूलों से सजे ट्रक में रखकर ले जाया गया था। उनकी दोनों छोटी बहने आशा और ऊषा मंगेशकर इस दौरान उनके पार्थिव शरीर के साथ ही थी। शिवाजी पार्क में उनका अंतिम संस्कार पूरा राजकीय सम्मान के साथ किया गया। उन्हें 21 तोपों की सलामी दी गई। उनकी अंत्येष्टी में खासतौर पर पीएम मोदी भी शामिल हुए। इनके आलाव कई बॉलीवुड सेलेब्स भी लजाके अंतिम दर्शन करने पहुंचे थे। नीचे देखें उनके निधन और अंतिम संस्कार की कुछ अनसीन फोटोज…

बता दें कि रविवार सुबह लता मंगेशकर का निधन हो गया था। वे पिछले 29 दिनों से कोरोना और निमोनिया के चलते अस्पताल में भर्ती थी। उनके निधन पर दो दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है वहीं, कई राज्यों में सोमवार को सार्वजनिक अवकाश भी घोषित किया गया है।

lata mangeshkar passed away, bollywood singer last rites unseen photos KPJ

लता जी श्रद्धांजलि देने शक्ति कपूर की पत्नी शिवांगी कपूर और शाहरुख खान भी पहुंचे थे। सभी के चेहरे पर इस दौरान उदासी नजर आई।

lata mangeshkar passed away, bollywood singer last rites unseen photos KPJ

शिवाजी पार्क में लता जी का अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर पत्नी अंजली के साथ मौजूद थे। उनके साथ शाहरख खान भी नजर आए।

lata mangeshkar passed away, bollywood singer last rites unseen photos KPJ

लता जी अंतिम विदाई देने कई नामी लोग शिवाजी पार्क में मौजूद थे। इस मौका पर राज ठाकरे, सप्रिया सुले और जावेद अख्तर भी मौजूद थे।

lata mangeshkar passed away, bollywood singer last rites unseen photos KPJ

लता मंगेशकर का अंतिम संस्कार शिवाजी पार्क में रविवार शाम को किया गया। इस मौके पर शिवाजी पार्क में उनके बड़े-बड़े कटआउट्स भी लगाएं गए थे।

lata mangeshkar passed away, bollywood singer last rites unseen photos KPJ

लता दीदी को खोने का गम छोटी ऊषा मंगेशकर के चेहरे पर साफ नजर आ रहा था। वे अंतिम संस्कार के दौरान सराहा लेकर चलती नजर आई।

lata mangeshkar passed away, bollywood singer last rites unseen photos KPJ

लता मंगेशकर के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पीएम मोदी खासतौर पर दिल्ली से मुंबई पहुंचे थे। इस दौरान वे काफी उदास नजर आए।

lata mangeshkar passed away, bollywood singer last rites unseen photos KPJ

पीएम मोदी ने लता जी बहनें आशा और ऊषा मंगेशकर से भी मुलाकात की। दोनों ही बहनें इस दौरान काफी गमगीन नजर आई।

lata mangeshkar passed away, bollywood singer last rites unseen photos KPJ

लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देने पहुंचे पीएम मोदी ने उनके पार्थिव शरीर की हाथ जोड़ कर परिक्रमा की और शोक व्यक्त किया।

lata mangeshkar passed away, bollywood singer last rites unseen photos KPJ

सचिन तेंदुलकर ने पत्नी अंजली के साथ मिलकर लता जी श्रद्धांजलि दी। उन्होंने उनके पार्थिव शरीर की परिक्रमा कर शोक व्यक्त किया।

लता जी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे सचिन तेंदुलकर और शाहरुख खान इस दौरान आपस में बातचीत करते नजर आए। दोनों ही काफी उदास थे।lata mangeshkar passed away, bollywood singer last rites unseen photos KPJ

अमिताभ बच्चन बेटी श्वेता बच्चन के साथ लता जी को श्रद्धांजलि देने उनके घर पहुंचे थे। इस दौरान बाप-बेटी काफी उदास नजर आए।

lata mangeshkar passed away, bollywood singer last rites unseen photos KPJ

लता जी श्रद्धांजलि देने विद्या बालन पति सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ शिवाजी पार्क पहुंची। कपल इस दौरान काफी उदास नजर आया।

lata mangeshkar passed away, bollywood singer last rites unseen photos KPJ

लता मंगेशकर के पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेटकर अंतिम संस्कार के लिए लाया गया था। इस दौरान उनके आखिरी दर्शन करने खाफी भीड़ मौजूद थी।

लता मंगेशकर को उनके भाई हृदयनाथ मंगेशकर ने मुखाग्नि दी। अंतिम संस्कार में भतीजे आदित्य के अलावा लता मंगेशकर की बहनें उषा, आशा और मीना भी मौजूद थीं।

lata mangeshkar passed away, bollywood singer last rites unseen photos KPJ

लता मंगेशकर के अंतिम दर्शन करने रणबीर कपूर भी पहुंचे थे। सफेद पजामा कुर्ता पहले रणबीर ने हाथ जोड़ उन्हें याद किया।

लता मंगेशकर के निधन के बाद उनकी पहली फोटो सामने आई थी, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। उनका निधन रविवार सुबह हुआ था।

lata mangeshkar passed away, bollywood singer last rites unseen photos KPJ

गीतकार जावेद अख्तर और राज ठाकरे भी लता जी को आखिरी विदाई देने शिवाजी पार्क पहुंचे थे। बता दें कि लता जी जावेद अख्तर के गीतों को भी अपनी आवाज दी थी।

lata mangeshkar passed away, bollywood singer last rites unseen photos KPJ

बता दें कि रणबीर कपूर के साथ आमिर खान भी लता जी के अंतिम दर्शन करने शिवाजी पार्क पहुंचे थे। यहां सेलेब्स के अलावा आमजन भी मौजूद थे।

lata mangeshkar passed away, bollywood singer last rites unseen photos KPJ

ऊषा मंगेशकर अपनी लता दीदी को खोने का दम बर्दाश्त नहीं पा रही थी। लगातार उनके आंसू बह रहे थे। इस मौके पर श्रद्धा कपूर भी मौजूद थी।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*