दिग्गज नेताओं की उड़ी नींद: भाजपा के अपने ही सांसद ने योगी सरकार की बजा दी डुगडुगी, जानिए

नई दिल्ली। साल 2019 के जाते जाते मोदी और अमितशाह को देश के मुस्लिम ही नहीं बल्कि हिंदुओं ने भी उन्हें कटघरे में खड़ा कर दिया। इसके पीछे भाजपा सरकार के सीएए और एनआरसी के मुद्दे से लोगों में गुस्सा देखने को मिला।

देखने को मिला पुलिस का भयावह चेहरा
दोनों मुद् दों को लेकर देश के कोने कोने में आग लगी कई जगहों पर पुलिस का भयावह चेहरा भी देखने को मिला लेकिन भाजपा सरकार का दिल पसीजना तो दूर उसने देश में फैले गुस्से का ठीकरा भाजपा विरोधी दलों पर उड़ेल दिया खासकर कांग्रेस पर ।

सोनिया,राहुल पर साधा निशाना
भाजपा सरकार के मंत्री और मोदी के खास अमित शाह ने भी सीधे सीधे सोनिया ,राहुल और प्रियंका पर निशाना साधते हुए उन्हे ही दोषी करार दे दिया। लेकिन इसके ठीक उलट भाजपा के एक सांसद ने योगी की पुलिस और उनके प्रशासनिक अमले और उनकी पुलिस की कार्यप्रणाली पर ही तमाम सवाल दाग दिये ।

पार्टी के दिग्गज नेताओं की उड़ी नींद
भाजपा के सांसद के बयान से भाजपा आलाकमन प्रदेश भाजपा इकाई और आरएसएस का दिल्ली स्थित झण्डेवालान में खलबली मचाने के साथ ही पार्टी के दिग्गज नेताओं की नींद उड़ा दी है। बता दें कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज सुरक्षित सीट से सांसद कौशल किशोर ने राजधानी में बढ़ते अपराधों को योगी पुलिस की नाकामी करा दिया हैं।

टवीट कर कही यह बात
सांसद कौशल किशोर ने एक टवीट में कहा कि योगी सरकार की पुलिस अपराधियों पर नकेल नहीं कस पा रही है वो सिर्फ वसूली करने में लगी है। उन्होंने कहा कि कई ऐसे मामलों को लेकर सीएम योगी और आलाधिकारियों को बताया गया बाकायदा शिकायत की गयी लेकिन उन्हें भी कार्रवाई करने के नाम पर सिर्फ आश्वासन ही मिला। अगर उनकी कही गयी बातों को सच माना जाये तो भाजपा सरकार प्रदेश में कैसा काम कर रहीहै इसकी अपराधों परा अंकुश लगने की गढ़ी गयी तस्वीर से गर्द उड़ती नजर आ रही है।

नाम ना छापने की शर्त पर बतायी यह बात
वहीं अब पार्टी के कई नेता भी नाम ना छापने की शर्त पर सांसद की बातों पर सहमती जता रहे हैं। इतना ही नहीं संघ के कई स्वंयसेवक भी योगी सरकार की लचर कानूनव्यवस्था को लेकर सांसद की बात से इत्तेफाक रखते हैं। वहीं कुछ लोगों का मानना है कि कुछ दिन पूर्व राजधानी के पुराने क्षेत्र में हुए बवाल में कई निर्दोश लोगों व कुछ छात्रों पर गम्भीर धारा लगाकर जेल भेज दिया है ।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*