नई दिल्ली। दिल्ली सरकार और एलजी के बीच लंबे समय से चली आ रही खींचतान पर सुप्रीम कोर्ट के पांच जजों ने सुनवाई करते हुए साफ कर दिया है कि दिल्ली का बॉस कोई नहीं होगा, बल्कि एलजी और केजरीवाल को साथ मिलकर काम करना होगा। इस फैसले के बाद दिल्ली सरकार की तरफ से उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया मीडिया के सामने आए और उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद किया।
मनीष सिसोदिया ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कह दिया है कि चुनी हुई सरकार को काम करने दिया जाए। उन्होंने कहा कि कोर्ट ने दिल्ली की जनता और दिल्ली सरकार को सुप्रीम बताया है। अब एलजी की मनमानी नहीं चलेगी।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि अब हमें अपनी फाइल्स एलजी के पास भजेने की जरूरत नहीं। सर्विस मैटर्स दिल्ली सरकार के पास है। अब ट्रांसफर और पोस्टिंग में कोई दिक्कत नहीं होगी। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को अपने और दिल्ली की जनता की जीत बताया।
Leave a Reply