![](https://sp-ao.shortpixel.ai/client/to_webp,q_glossy,ret_img/https://uniquesamay.com/wp-content/uploads/2023/09/WhatsApp-Image-2023-09-26-at-15.56.58-678x381.jpeg)
यूनिक समय, मथुरा। लायंस क्लब आॅफ मथुरा डिवाइन के बैनर तले रंगारंग कार्यक्रमों के मध्य राधा रानी जन्मोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ लायंस क्लब के अध्यक्ष मनीष शोरावाला, सचिव तुषार गोयल, निवर्तमान अध्यक्ष गौरव अग्रवाल, चेयरपर्सन विशू जैन एवं खुशबू अग्रवाल ने किया। ध्वज वंदना राधिका अग्रवाल ने प्रस्तुत की। ख्याति शर्मा व कामनी शर्मा ने राधारानी पर नृत्य किया। पारुल गर्ग ने मधुवन में राधा नाचे पर म् नृत्य प्रस्तुत किया।
राधिका गोरी से मेरो ब्याह करायदे एक लघु नाटिका क्लब के सदस्यों ने प्रस्तुत की। बच्चों के मनोरंजन के लिए राधा भजन पर म्यूजिकल गेम पासिंग द पास कराया गया। राधा कृष्ण से संबंधित प्रश्नोत्तरी सभी से की गई। इसके बाद सभी प्रति भागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। संचालन विशू जैन ने किया।
Leave a Reply