
एनके गु्रप ने सात दिवसीय गणेष महोत्सव के बाद किया गणपति प्रतिमा काविसर्जन
मथुरा। एनके गु्रप के संस्कार सिटी में सात दिवसीय गणेष महोत्सव का आयोजन किया गया। प्रतिदिन हवन-पूजन और भजन कीर्तन में पदाधिकारी गणपति भक्ति में सराबोर रहे। सोमवार षाम को गणेष जी की प्रतिमा का विसर्जन किया।
इससे पूर्व जीएलए विष्वविद्यालय, मथुरा के चीफ फाइनेंस आॅफीसर एवं एनके गु्रप के निदेषक विवेक अग्रवाल ने सोमवार को गणेष जी की प्रतिमा के समक्ष महायज्ञ में आहूति देकर सभी के लिए सुख समृद्धि की कामना की। तत्पष्चात् नाचते, गाते, झूमते हुए गु्रप के पदाधिकारियों ने प्रतिमा को विसर्जित किया। गणपति बप्पा मोरिया के नारों से समूचा घाट गुंजायमान हो उठा। इस अवसर पर मेघा रावत, सौरभ कसेरा, रामेष्वर, षिवम, पुरोहित जी, मुकेष, सर्वेष, दानवीर एवं संस्कार सिटी के समस्त स्थानीय लोगों सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
Leave a Reply