अयोध्या धाम के इस क्षेत्र में नहीं बिकेगी शराब, सरकार हटाएगी सभी दुकान

Liquor will not be sold in this area of ​​Ayodhya Dham

यूनिक समय, नई दिल्ली। 22 जनवरी 2024 को अयोध्या धाम में राम मंदिर का उद्घाटन समारोह है। इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र, सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन, सीएम योगी जैसे दिग्गज नेता शामिल होंगे। इसको लेकर तैयारियां तेजी से चल रही है। इधर, सरकार अयोध्या धाम के 84 कोसी परिक्रमा क्षेत्र में शराब की बिक्री बंद करने के मूड में है। जानकारी के मुताबिक, आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा है कि श्रीराम नगरी में 84 कोसी परिक्रमा क्षेत्र में शराब की बिक्री को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया जाएगा।

मंत्री नितिन अग्रवाल अयोध्या राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय से मिलने पहुंचे थे। उन्होंने आगे बताया कि श्रीराम मंदिर क्षेत्र को पहले से ही मदिरा मुक्त किया जा चुका है, उन्होंने कहा कि अब 84 कोस तक शराब की दुकानों को हटाया जाएगा। मंत्री अग्रवाल ने कहा कि इसके लिए निर्देश दिए जा चुके हैं। 84 कोसी परिक्रमा क्षेत्र को मद्य निषेध घोषित किया जा चुका है। इस क्षेत्र में आने वाली सभी दुकानें हटाई जाएंगी।

बता दें कि अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरों पर चल रही है। जिसकी वजह से अयोध्या में प्रदेश के मंत्रियों के साथ ही आला अधिकारी का जमावड़ा लग रहा है। प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रधानमंत्री भी आ रहे हैं। प्राण प्रतिष्ठा से पहले 30 दिसंबर को पीएम मोदी श्रीराम एयरपोर्ट का उद्घाटन करने अयोध्या आएंगे। प्राण प्रतिष्ठा को ऐतिहासिक बनाने के लिए डबल इंजन की सरकार ने पूरी ताकत झोंक दी है। जिससे दुनिया कलयुग में भी द्वापर युग की झलक देख सके।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*