
नई दिल्ली। देश की अर्थव्यवस्था को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले प्रेंजटेशन को दिखाते हुए कहा है कि भारत दुनिया के मुकाबले बेहतर स्थिति में है। दुनिया में भारत की आर्थिक स्थिति बेहतर है. चीन, अमेरिका, जर्मनी, यूके, फ्रांस, कनाडा, इटली, जापान जैसे देशों के मुकाबले GDP ग्रोथ रेट ज्यादा है. उन्होंने कहा है कि विजय दशमी से फसलेस स्क्रुइटनी होगी. इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल को इससे राहत मिलेगी.
एजेंडे में सुधार सबसे ऊपर- वित्त मंत्री ने कहा है सरकार के एजेंडे में आर्थिक सुधार सबसे ऊपर है. सरकार वेल्थ क्रिएटर्स का सम्मान करती है. टैक्सपेयर्स को परेशान नहीं किया जाएगा.
बिजनेस करना होगा आसान- वित्त मंत्री ने कहा है कि ईज ऑफ डूइंग के तहत बिजनेस मामलों का 48 घंटे में निपटारा होगा। एमएसएमई और घर खरीददारों के लिए एक मजबूत आईबीसी लाया गया है. साथ ही, विलय और अधिग्रहण को आसान किया जाएगा।
GST फाइलिंग होगा आसान- वित्त मंत्री ने कहा है कि GST रिटर्न और रिफंड आसान बनाया गया है. साथ ही, जल्द सरकार GSTN की खामियों को दूर करेगी।
Leave a Reply