भगवान श्रीकेशवदेव का किया चन्दन-श्रृंगार

यूनिक समय, मथुरा । अक्षय तृतीया पर श्रीकृष्ण जन्मस्थान में विराजमान श्रीकेशवदेव व श्रीकृष्ण के श्रीविग्रहों का परंपरागत रूप से चंदन श्रृंगार कर भीषण ग्रीष्म में ठाकुरजी को शीतलता प्रदान करने का प्रबंध पूजाचार्यों ने किया। भगवान परशुराम के प्राकट्योत्सव भी भागवत-भवन स्थित भित्तिचित्र का पूजन व अभिषेक कर मनाया गया ।

मन्दिरों में फूल-बंगलों की सज्जा से वातावरण शीतल व सुरम्य हो गया । भगवान को शीतलता प्रदान करने के लिए खस के शीतल शर्बत व सत्तू का विशेष भोग भगवान केशवदेव को अर्पित कर मंदिरों में जल के लिए सुराही व घड़ों में जल रखने की व्यवस्था की गई । उल्लेखनीय है कि चन्दन श्रृंगार हेतु विगत 15 दिनों से मन्दिर के पूजाचार्य व सेवकगण निरंतर चन्दन। की घिसाई कर विशेष लेप की तैयारी कर रहे थे । सायंकाल उत्थापन की विशेष आरती के उपरांत सतुआ का विशेष प्रसाद वितरित किया गया ।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*