![लखनऊ होटल हत्या लखनऊ होटल हत्या](https://sp-ao.shortpixel.ai/client/to_webp,q_glossy,ret_img/https://uniquesamay.com/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-01-at-1.49.05-PM-678x381.jpeg)
यूनिक समय, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के लखनऊ होटल हत्या कांड में, जहाँ पर एक होटल में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की हत्या का मामला सामने आया है। आगरा के रहने वाले 24 वर्षीय अरशद ने अपनी मां और चार बहनों की बेरहमी से हत्या कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
अरशद अपने पिता, मां और चार बहनों के साथ लखनऊ के नाका थाना इलाके के होटल शरनजीत में रुका हुआ था। देर रात पारिवारिक विवाद के चलते अरशद ने सामूहिक हत्या को अंजाम दिया। लाशों पर कलाई और गर्दन के पतले धारदार हथियार के निशान मिले हैं। अरशद के पिता कहाँ हैं, इसकी जानकारी अभी नहीं मिली है।
मृतकों का विवरण:
आलिया (9 वर्ष, बहन)
अल्शिया (19 वर्ष, बहन)
अक्सा (16 वर्ष, बहन)
रहमीन (18 वर्ष, बहन)
अस्मा (माता)
जांच में पता चला है कि यह परिवार आगरा जिले के कुबेरपुर का रहने वाला है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आरोपी को हिरासत में ले लिया।
Leave a Reply