नई दिल्ली। इंदौर में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। यहां मध्यप्रदेश पुलिस दो लोगों को चलन में बंद हो चुके नोटों के साथ गिरफ्तार किया गया है। दोनों के पास से 73 लाख मूल्य के नोट बरामद किये गये हैं। इसमें बंद हो चुके एक हजार और पांच सौ के नोटों की गड्डियां शामिल हैं। बहरहाल पुलिस पकड़े गये दोनों लोगों से पूछताछ कर पूरे मामले को खंगालने में जुटी है।
एसपी मो. युसुफ कुरैशी का कहना है कि सूचना मिली थी कि एमआर 9 पर दो युवक लाखों रुपए लेकर खड़े हैं। टीम ने दबिश देकर ऋषि (23) पिता रामसिंह पुष्पक निवासी शुजालपुर मंडी और सावन (26) पिता सुरेश मेवाती निवासी एमटीएच कंपाउंड को 73 लाख रुपए के साथ पकड़ लिया। पुलिस के मुताबिक 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट हैं। एएसपी शैलेंद्रसिंह चौहान के मुताबिक ऋषि की पान की दुकान है। उसने कहा कि नोटबंदी के बाद कचरे के ढेर में पड़े मिले थे। सावन से बदलाने के संबंध में चर्चा हुई थी। उसने कहा कि 30 प्रतिशत पर असली नोट मिल जाएंगे।
Leave a Reply