![07mtr04](https://sp-ao.shortpixel.ai/client/to_webp,q_glossy,ret_img/https://uniquesamay.com/wp-content/uploads/2023/04/07mtr04-678x381.jpg)
प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद के गुर्गे असाद ने एक वकील से रंगदारी मांगी है। गुर्गे के द्वारा वकील से 10 लाख की रंगदारी मांगते हुए उसे धमकाया गया और मारकर फेंकने की बात कही गई। उससे कहा गया कि शांति से वकालत करो, उमेश पाल भी वकालत करता था। इस मामले में अधिवक्ता के द्वारा करेली थाने में असाद के खिलाफ केस दर्ज करवाया है।
आपको बता दें कि हिम्मतगंज खुल्दाबाद के निवासी अधिवक्ता वकार अहमद के साले के द्वारा करेली के बीरमपुर में जमीन खरीदी गई है। 5 अप्रैल को वकार भी अपने छोटे भाई मोहम्मद अहमद एडवोकेट के साथ वह जमीन देखने के लिए गए थे। वहां पर इरशाद अली उर्फ पुल्लू तथा अन्य लोग भी आए हुए थे। उन्होंने कहा कि अगर जमीन पर घर बनवाना है तो दस लाख रुपए की रंगदारी देनी होगी। कहा गया कि इस पूरे इलाके की जमीन के मालिक इरशाद और असाद ही हैं। इसका विरोध जब वकार के द्वारा किया गया तो उन्होंने कनपटी पर पिस्टल लगा दी। इसी के साथ मारकर फेंकने की धमकी भी दी। इसके बाद मोबाइल से असाद को व्हाट्सऐप कॉल किया।
असाद के द्वारा व्हाट्सऐप कॉल पर कहा गया कि शांति से वकालत करो, उमेश पाल भी वकालत करता था उसका क्या अंजाम हुआ। घबराया वकार वहां से अपने भाई के साथ चला गया। इसके बाद मामले में कंट्रोल रूम को सूचना दी गई। घटना को लेकर करेली थाने में तहरीर दी गई है। मामले में इंस्पेक्टर राम आसरे यादव ने बताया कि वकार अहमद की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है। असाद पहले से ही मोस्ट वांटेड हैं उस पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया है। फिलहाल इस घटना के बाद अन्य अधिवक्ताओं में भी नाराजगी देखी जा रही है।
Leave a Reply