यूनिक समय, वृन्दावन। भक्ति वेदांत मार्ग स्थित चंद्रोदय मंदिर में लीला पुरूषोत्तम भगवान श्रीकृष्ण का प्राक्ट्योत्सव का धूम-धाम के साथ मनाया गया। श्रीकृष्ण जन्माष्टमीपर भक्तों ने मंदिर प्रांगण में फूल बंगला, झूलन उत्सव, छप्पन भोग, लड्डू गोपाल अभिषेक, भजन संध्या, महाभिषेक एवं हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया ।
चंद्रोदय मंदिर में धूम धाम से मनाई गयी जन्मआष्ट्मी-janmashtami
मंदिर के अध्यक्ष चंचलापति दास ने कहा कि आज का यह अवसर जो सभी के जीवन में आया है, उसके एकमात्र कारण हमारे गुरूदेव श्रील प्रभुपाद, आचार्य गण, षष्ठ गोस्वामी विशेषकर श्रील रूप गोस्वामी की अनुकंपा है।
यह भी पढ़े-नंदोत्सव में केशव देव विराजे रजत पालने में
श्रीश्री राधा वृन्दावन चंद्र के महाभिषेक की प्रक्रिया को वैदिक मंत्रोच्चारण के मध्य, पंचगव्य दूध, दही, घी, शहद, मिश्री एवं 108 प्रकार के फलों के रस, विभिन्न जड़ी बूटियों एवं फूलों से संपन्न कराया गया। ठाकुर श्रीश्री राधावृन्दावन चंद्र को भूरे रंग की रेशम एवं चांदी से कढ़ाई किए हुए वस्त्र धारण कराए गए।
Leave a Reply