नई दिल्ली। महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. शनिवार दोपहर 12 बजे चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने दोनों राज्यों में एक ही चरण में चुनाव संपन्न कराए जाने की बात कही. इन दोनों (महाराष्ट्र और हरियाणा) में 21 अक्टूबर को मतदान होगा और 24 अक्टूबर को चुनाव के नतीजे आएंगे. इसके अलावा देश के अलग-अलग राज्यों की 64 सीटों पर भी इसी दिन उपचुनाव होंगे. इसमें बिहार की समस्तीपुर लोकसभा सीट भी शामिल है.
Chief Election Commissioner, Sunil Arora: Haryana & Maharashtra Assembly elections to be held on 21st October, counting on 24th October. pic.twitter.com/nF6lcJ4Log
— ANI (@ANI) September 21, 2019
चुनावी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए सीईसी सुनील अरोड़ा ने बताया कि दोनों राज्यों में चुनाव संबंधित अधिसूचना 27 सितंबर को जारी की जाएगी. 4 अक्टूबर तक नामांकन किया जा सकता है और नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 7 अक्टूबर है. सीईसी अरोड़ा ने बताया कि आज से ही दोनों राज्यों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है.
मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि लोकसभा चुनाव की तरह विधानसभा चुनाव में भी ईवीएम और वीवीपैट की पर्चियों का मिलान किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हरियाणा में कुल 1.82 करोड़ और महराष्ट्र में 8.94 करोड़ मतदाता चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 1.8 लाख ईवीएम और हरियाणा विधानसभा चुनाव में 1.3 लाख ईवीएम का इस्तेमाल होगा.
उम्मीदवारों की चुनाव खर्च सीमा 28 लाख होगी
सीईसी अरोड़ा ने कहा कि उम्मीदवारों की चुनाव खर्च सीमा 28 लाख होगी. उम्मीदवारों को एक महीने में ही अपने चुनावी खर्च का ब्योरा देना होगा. इसके साथ ही चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों को हथियार जमा करना होगा. उम्मीदवारों को आपराधिक रिकॉर्ड का भी ब्योरा देना होगा. उन्होंने बताया कि नक्सल प्रभावित महाराष्ट्र के गोंदिया और गढ़चिरौली इलाके के लिए सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए जाएंगे.
प्लास्टिक इस्तेमाल न करने की अपील
इसके अलावा चुनाव आयोग ने पर्यावरण का ध्यान रखते हुए चुनाव में प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने की अपील की है. बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 9 नवंबर को खत्म हो रहा है जबकि हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल 2 नवंबर को खत्म होगा. पिछले चुनाव में महाराष्ट्र की 288 सीटों में से बीजेपी 122, शिवसेना 63, कांग्रेस 42, एनसीपी 41 और अन्य 20 सीट जीतने में कामयाब रहे थे. वहीं हरियाणा की 90 सीटों में से बीजेपी को 47, आईएनएलडी को 19, कांग्रेस को 15 और अन्य को 09 सीटों पर जीत मिली थी.
Leave a Reply