जयपुर में बड़ा सड़क हादसा, कार पेड़ से टकराई, पुलिस के चार जवानों समेत पांच की मौत

जयपुर। सोमवार की आधी रात को जयपुर जिले के कोटपुतली इलाके में बड़ा सड़क हादसा हो गया है। यहां के भाबरू थाना इलाके में एक फॉर्च्यूनर कार डिवाइडर पर लगे पेड़ से टकरा गई। हादसे में चार पुलिसकर्मियों और एक मुल्जिम की मौत हो गई. यह कार दिल्ली से गुजरात जा रही थी। हादसे में मारे गये सभी पुलिसकर्मी गुजरात पुलिस के थे। हादसा भाबरू थाना इलाके के नींझर मोड़ के पास हुआ. हादसे के बाद कार कबाड़ में तब्दील हो गई। हादसे की सूचना पर पुलिस महकमे में अफरातफरी मच गई। हादसे पर सीएम अशोक गहलोत ने दुख जताया है।

जानकारी के अनुसार हादसा सोमवार रात आधी रात को करीब 2.30 बजे हुआ. उस समय गुजरात पुलिस के 4 पुलिसकर्मी दिल्ली से किसी मुल्जिम को पकड़कर कार से वापस गुजरात जा रहे थे। इसी दौरान भाबरू इलाके में पर उनकी कार नींझर मोड़ के पास अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर लगे एक पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार में सवार चारों पुलिसकर्मियों और मुल्जिम की मौत हो गई।

हादसे की सूचना पर भाबरू पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को संभाला. पुलिस ने सभी शवों को स्थानीय राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। हादसे कैसे हुआ इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। माना जा रहा है कि चालक को नींद की झपकी आने से हादसा हो सकता है. भाबरू पुलिस ने गुजरात पुलिस को घटना की जानकारी दे दी है। भाबरू पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

सीएम अशोक गहलोत ने हादसे पर दुख जताते हुये ट्वीट कर कहा कि ”दिल्ली से गुजरात अभियुक्त लेकर जा रही गुजरात पुलिस का वाहन जयपुर के भाबरू क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त होने से 4 पुलिसकर्मियों सहित 5 लोगों की मृत्यु की जानकारी दुखद है। शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। ईश्वर उन्हें सम्बल दें एवं दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*