डॉक्टर के बयान के बाद अफवाह उड़ी की ममता बनर्जी को पीछे से धक्का दिया गया था। एसएसकेएम अस्पताल के डॉक्टर मणिमोय बंदोपाध्याय ने कहा कि शायद हमारे बयान का गलत मतलब निकाला गया है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पीछे से धक्का देने की अफवाहों पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेताओं ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वह (ममता बनर्जी) चक्कर आने के बाद गिर गईं थी। पार्टी की नेता शशि पांजा ने बताया कि ममता बनर्जी को किसी ने पीछे से धक्का नहीं दिया था। टीएमसी सुप्रीमो अपने कोलकाता स्थित आवास पर गुरुवार को गिर गईं थी, जिस वजह से उन्हें सिर पर चोट आई थी।
मीडिया से बात करते हुए शशि पांजा ने कहा, “दीदी भी एक इंसान है और उनका कार्यक्रम बहुत व्यस्त है। सभी उन्हें स्वस्थ देखना चाहते हैं, लेकिन किसी को भी घटना का मजाक नहीं उड़ाना चाहिए और न ही घटना के बारे में अफवाह फैलानी चाहिए।”
डॉक्टर के बयान का निकाला गया गलत मतलब
दरअसल, डॉक्टर के बयान के बाद ये अफवाह उड़ी की ममता बनर्जी को पीछे से धक्का दिया गया था। इस पर टीएमसी नेता ने कहा, डॉक्टर के बयान का गलत मतलब निकाला गया है। एसएसकेएम अस्पताल के डॉक्टर मणिमोय बंदोपाध्याय ने कहा, “शायद हमारे बयान का गलत मतलब निकाला गया है। यह ऐसा था जैसे पीछे से धक्का दिया गया हो और जिस वजह से वह गिर गईं। जब कोई इंसान गिरता है तो ऐसा ही लगता है।
Leave a Reply