मंगला एक्सप्रेस ट्रेन दो हिस्सों में बंटी, बड़ा हादसा होने से बचा

train

भोपाल से वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी आ रही एर्नाकुलम-हजरत निजामुद्दीन मंगला एक्सप्रेस ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई। घटना बसई स्टेशन के पास हुई है। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

भोपाल से झांसी रेलमार्ग पर एक बड़ा हादसा होते-होते बचा है। भोपाल से वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी आ रही एर्नाकुलम-हज़रत निजामुद्दीन मंगला एक्सप्रेस (12617) ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई। यह हादसा बसई स्टेशन के पास हुआ। स्टेशन पर पहुंचने से पहले ही ट्रेन दो भागों में बंट गई। हालांकि इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ।

झांसी रेलमार्ग पर 10 दिन पहले भी एक ट्रेन दो भागों में बंट गई थी। 18 जनवरी को नई दिल्ली से झांसी की ओर आ रही आन्ध्र प्रदेश एक्सप्रेस दो बार दो हिस्सों में बंट गई थी। पहली बार ट्रेन जब दो हिस्सों में बंटी तो लोग काफी डर गए थे और एकदम से यात्रियों में चीख-पुकार सी मच गई। ट्रेन को इसके बाद टिकिट चेकर और दूसरे स्टाफ ने किसी तरह मिलकर जोड़ा। इसके बाद ट्रेन बमुश्किल कुछ किलोमीटर ही चली थी कि वो फिर से दो भागों में बंट गई।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*