पुलिस की रडार पर कई बैंककर्मी, स्टेट बैंक से गायब 15 लाख रुपये के मामले में नया मोड़

संवाददाता
यूनिक समय, कोसीकलां। भारतीय स्टेट बैंक की शाखा से 15 लाख रुपए के गायब होने का मामला नया मोड़ ले रहा है। पूरा मामला संदिग्ध बनता जा रहा है, लेकिन पुलिस के राडार पर केवल दो कर्मचारी नहीं बल्कि कई कर्मचारी बताए जा रहे हैं। कठघरे में आने वाले बैंककर्मियों से पुलिस ंकभी भी पूछताछ कर सकती है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जुटाए हैं।

गौरतलब है कि नगर के बीचों बीच स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा से शनिवार को 15 लाख रुपए गायब होने का मामला बैंककर्मियों के बीच चर्चा में बना रहा। पहले इस मामले को दबाने का प्रयास किया। लेकिन बाद में मंगलवार की देर शाम बैंक प्रबंधक शिखा जिंदल ने दीनदयाल शर्मा व आरएमजी कंपनी के कर्मचारी राजेश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध को भी देखे जाने की बात कही।

पुलिस ने बैंक की सीसीटीवी फुटेज से एक संदिग्ध की तस्वीर निकालकर जारी की है। फुटेज में संदिग्ध भी टे्रजर में प्रवेश करता नजर आ रहा है। इस पर बैंक कर्मियों के माध्यम से 50 हजार रुपए पुरस्कार की भी घोषणा की है। बताया जाता है कि बुधवार को पुलिस मामले की जांच में जुट गई। सूत्रों की मानें तो माना जा रहा है कि पुलिस की नजर में केवल दो ही बैंक कर्मियों पर नहीं बल्कि कई बैंक कर्मी संदेह के दायरे में आ रहे हैं।

जानकार बता रहे हैं कि यह घटना वाले दिन बैंक का ट्रैजर भी कई दिनों की छुटटी पर चल रहा था। इस कारण बैंक कर्मियों ने ट्रैजर के सभी नियमों को ताक पर रख दिया था। सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहा है कि ट्रैजर पूरे दिन खुला रहता था। इंस्पेक्टर प्रमोद पंवार ने बताया कि फुटेज में दिख रहे संदिग्ध की तलाश की जा रही है। संभवत: वह उनका साथी होगा। जिसका हाथ 15 लाख रुपए की चोरी के मामले हो सकता है।

उन्होंने कहा कि मामले की जांच हर एंगल से की जाएगी। उन्होंने बताया कि एक आरोपित पूर्व में छह लाख रुपए की चोरी के मामले में पकड़ा जा चुका है। बताया जाता है कि उस दौरान उसने माफी मांगकर मामले को रफादफा करा लिया था।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*