दिवाली पर महंगी पड़ सकती है गेंदा फूल की सजावट, अत्यधिक बरसात से उपज प्रभावित

genda-phool-flower

दीपोत्सव के दौरान गेंदा फूल की सजावट इस बार महंगी पड़ सकती है। वजह है अत्यधिक बरसात। जनपद के फूल उत्पादन के क्षेत्रों में इस बार गेंदा अपेक्षा के अनुसार खिल नहीं सका है। इसलिए पचास फीसदी तक उत्पादन प्रभावित हुआ है। भरपाई के लिए अन्य प्रांतों से गेंदे की खरीद चल रही है।
बालूगंज स्थित फूल मंडी के आढ़तियों ने बताया कि उपज का बड़ा हिस्सा काम का न रहने की वजह से उन लोगों को कोटा, रतलाम, अजमेर, ब्यावर, शिवपुरी आदि क्षेत्रों से फूल के स्टॉक मंगाने पड़े हैं। फिलहाल इनके दाम 50-60 रुपये किलो चल रहे हैं। लेकिन दीपावली पर बंपर मांग होने के कारण यह फूल 100 रुपये के आंकड़े को पार कर सकता है।
गुलाब के दाम बीते साल की तुलना में कम हैं। अच्छी गुणवत्ता के गुलाब का 20 स्टिक का पैक 200-250 रुपये में बिक रहा है। माला में प्रयोग होने वाले गुलाब की कीमत 100-150 रुपये किलो है। बीते साल गुलाब की माला का दाम 400 रुपये के स्तर को पार कर गया था। गुलदावरी का दाम 200-225 रुपये के स्तर पर चल रहा है। वहीं जरबरा सात से आठ रुपये नग की दर से बिक रहा है। लक्ष्मी पूजन के लिए कमल के दाम बीते साल की तर्ज पर ही रहने की संभावना है। इस समय थोक दाम 20-28 रुपये नग है। जबकि कमली का दाम पांच से छह रुपये नग चल रहा है।

बाहरी सप्लाई बन सकती है मुश्किल

कारोबारियों ने बताया कि स्थानीय आढ़ती अच्छे मुनाफे के लिए फूलों को दिल्ली और हरियाणा की मंडी में बेचने के लिए वरीयता देते हैं। इस स्थिति में लोकल खरीदारों के लिए अधिक स्टॉक नहीं बचेगा। ऐसे में आगरा के खरीदारों को गेंदा फूल के लिए बीते साल से ज्यादा दाम चुकाने पड़ सकते हैं।

 

फूलों के मौजूदा रेट

गेंदा खुला: 50-60 रुपये किलो
गुलाब स्टिक: 10 से 12 रुपये स्टिक
गुलाब खुला: 100-120
गुलदावरी खुला: 200-250 रुपये
जरबरा- सात से आठ रुपये नग

बारिश से बिगड़ा हाल

इस बार अत्यधिक बारिश की स्थिति रही। त्योहार से दो हफ्ते पहले तक बारिश होने से गेंदा फूल की उपज प्रभावित हुई है। बाहरी क्षेत्रों से आए माल से ही काम चल पाएगा।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*