देश की पहली मारूति 800 कार 36 साल पहले इस शख्स ने खरीदी

नई दिल्ली। मारुति ने 36 साल पहले अपनी कार मारुति 800 लॉन्च की. उस समय इस कार को लक्की ड्रा में पाने वाले हरपाल सिंह थे. ये अपनी पत्नी गुलशनबीयर कौर के साथ दिल्ली में रहते हैं. इन्होंने 47,500 रुपए में यह कार 1983 में मारुति 800 को खरीदा है. आपको बता दें कि हरपाल सिंह को मारुति 800 कार की चाबी तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने सौंपी थी. सन 1980 के दशक इस कार ने देश में क्रांति ला दी थी और भारतीय मध्यम वर्ग के लिए मारुति 800 स्टेटस् सिंबल का प्रतीक बन गई थी।
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस कार में 796 सीसी का 2 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया था जो कि 37 बीएचपी की पावर और 59 एनएम का टार्क जनरेट करता है. इस कार में 4 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. ये कार 144 किमी अधिकतम रफ्तार से दौड़ सकती थी और उस दौर की शानदार कार हुआ करती थी.
तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने कहा था- मैं चाहती हूं कि यह कार भारत के आम लोगों के काम आए. हालांकि, इस गाड़ी की लॉन्चिंग उनके लिए भावुक लम्हा भी था, क्योंकि मारुति कंपनी के जरिए उनके बेटे संजय गांधी ने भारत में आम आदमी के लिए कार का सपना देखा था.
एक दुर्घटना में संजय गांधी के निधन के बाद यह सपना पूरा होता नजर नहीं आ रहा था. 14 दिसंबर 1983 को संजय गांधी के जन्मदिन के मौके पर इंदिरा गांधी ने यह गाड़ी लॉन्च की थी. 14 जनवरी 2014 को भारत के लोगों की फेवरेट कार आखिरी बार असेंबली लाइन से गुजर चुकी है.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*