मथुरा। मथुरा—वृंदावन मार्ग स्थित एक हॉस्पिटल में इलाज के दौरान एक मासूम की मौत हो जाने से परिजनों ने जमकर हंगामा काटा। पीडित पक्ष का आरोप है कि डाक्टर की लापरवाही से बच्चे की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार थाना गोवर्धन क्षेत्र गांव सतवा के रहने वाले राजू ने अपने बीमार बच्चे को मथुरा के डॉ. बीसी गोयल हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां उसका कई दिन से इलाज चल रहा था लेकिन देर रात को अचानक बच्चे की तबीयत ज्यादा बिगड़ने लगी तो डाक्टरों ने परिजनों से ब्लड चढ़ाने की बात कही। लेकिन परिजन ब्लड चढ़वाने में असमर्थ थे। जिसकी की बुधवार दोपहर उपचार के दौरान मौत हो गई।
जिसे लेकर परिजनों ने काफी देर तक अस्पताल में हंगामा काटा। हंगामा की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। हंगामा कर रहे लोगों से वार्ता करने के बाद मामला शांत कराया गया।
पीडित पिता का कहना है कि डॉक्टर ने उसके बच्चे के इलाज में लापरवाही बरती । डॉक्टर ने बच्चे को 3 दिन से भर्ती कर रखा था रात को हम से ब्लड मंगाने की मांग करने लगे। डॉक्टर बच्चे को देखने नहीं आते थे। जिसे लेकर उसकी तबीयत खराब हो गई और अब उसकी मौत हो गई।
Leave a Reply