राया की सब्जी मंडी में भीषण अग्निकांड

महेश वार्ष्णेय. मनोज वार्ष्णेय यूनिक समय, मथुरा। जिले के राया कस्बा में मध्य रात्रि के दौरान रेलवे लाइन के किनारे लगने वाली सब्जी मंडी की दुकानों में भीषण आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हो गया। आग की लपटों को देखते हुए रेल यातायात को रोक दिया गया। मथुरा से पहुंची दमकलों की गाड़ियों ने पानी की बौछार कर आग पर काबू पाया। सुबह आग से हुए नुकसान के मंजर को देखकर सब्जी विक्रेताओं का हाल बेहाल था।


अग्निकांड में दुकानदार पवन अग्रवाल ,रामू भट्ट , कालीचरन अग्रवाल , भूरा शर्मा , टिल्ला अग्रवाल , रंजीत , अवधलाल , अमरचंद , अशोक , शीलेन्द्र , किशन , पटुआ , वीरपाल , आजाद भोला चन्दा आदि लोगों की हलवाई , चाय , सब्जी की दुकानें जल गई।अग्निकांड स्थल तक अंदर जगह न होने के कारण फायर विग्रेड की गाड़ियां हाथरस- मथुरा मार्ग पर खड़ी होकर रेलवे लाइन के ऊपर से पानी के पाइप से आग बुझा रही थी। रेलवे लाइन के सहारे काठ के खोको में आग लगने की वजह से रेल संचालन दो घण्टे बन्द रहा। कासगंज की तरफ से आने बाली गाड़ियों को कोयल फाटक तो मथुरा की तरफ से आने बाली गाड़ियों को रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया । इस दौरान यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा। सूचना पर मांट महावन तहसील के एसडीएम, सीओ , राया थाना प्रभारी अशोक कुमार फोर्स के साथ पहुंच गए।मुख्य अग्निश्मन अधिकारी नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। संभावना यह भी है कि किसी अराजक द्वारा दुकानों में आग लगाने की शरारत की गई हो। फिलहाल पूर्ण रूप से जांच होने के बाद ही आग लगने की सही वजह सामने आने के बाद कोई आधिकारिक पुष्टि की जा सकेगी। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है |
कसबा के रेलवे रोड पर काठ बाजार में आग लगने के दौरान घटना के एक घण्टे बिलंब से पहुंची दमकल की गाड़ियां अगर समय से घटनास्थल पर पहुंच जाती तो इतनी बड़ी जनहानि नही होती। मांट में फायर स्टेशन होने की वजह से दमकल गाड़िया एक घण्टे की देरी से पहुची । राया में दिवाली वाले दिन गोपालबाग मैदान में लगे आतिशबाजी बाजार की घटना से लोग उबर नही पाए कि यह दूसरी घटना घटित हो गयी। क्षेत्रीय लोगो ने दमकल की दो गाड़ियां थाने में खड़ी करवाने की मांग जिलाधिकारी से की है।
दमकल की गाड़ियों के एक घण्टा देरी से पहुंची लोगों का गुस्सा फूटा, नारेबाजी  रेलवे रोड के सहारे काठ के खोखो में लगी आग के दौरान फायर स्टेशन पर फोन करने के बाबजूद फायर विग्रेड की गाड़ियां एक घण्टा देरी से पहुचने पर पुलिस को आक्रोशित लोगों के कोप का भाजन बनना पड़ा। गुस्साए लोगों ने पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। लोगो ने पुलिस कप्तान की सराहना की  कस्वे के रेलवे रोड काठ बाजार में लगी आग की घटना को देखकर लोगो ने अधिकारियों को फोन करने शुरू कर दिए। लोगो ने डीएम मथुरा, एसडीएम मांट महावन सहित अधिकारियों को फोन मिलाये लेकिन किसी अधिकारी ने लोगो के फोन नही उठाये। अंत मे लोगों ने एसएसपी शैलेश पांडे को फोन मिलाया तत्काल उन्होंने फोन रिसीव किया और घटना की जानकारी लेकर कंट्रोल रूम को सूचित किया। इसके बाद आला अधिकारी राया की तरफ दौड़ते दिखाई दिए।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*