प्रसूता दर्द से कराह रही थी, नर्स ने मांगा सुविधा शुल्क

यूनिक समय, बलदेव/मथुरा। प्रसूता की सामान्य डिलीवरी कराने को लेकर सामुदायिक स्वाथ्य केन्द्र पर तैनात नर्स पर प्रसूता के परिवारीजनों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। इस लापरवाही की शिकायत पर संज्ञान लेने के लिए सीएमओ और जिलाधिकारी को पत्र लिखा है।
कस्बा बलदेव निवासी गोपाल मिश्रा की पुत्र वधु को तड़के प्रसव पीड़ा हुई। उन्होंने एंबुलेंस हेल्पलाइन पर संपर्क साधकर बुलाया। एंबुलेंस प्रसूता को लेकर ग्राम अमीरपुर स्थित सामुदायिक स्वाथ्य केन्द्र पहुंची।

स्ट्रेचर की व्यवस्था नहीं थी। पैदल परिवारीजन अस्पताल के अंदर लेकर प्रसूता को पहुंचे। प्रसूता के पति शुभम का आरोप है कि जहां तैनात नर्स ने सामान्य डिलीवरी कराने को लेकर उनसे कुछ रूपयों की मांग की, लेकिन बाकी परिवारीजन आने वाले ही थे कि थोड़ी देर बाद ही प्रसूता की सामान्य डिलीवरी हो गई।
नर्स द्वारा बरती गई भारी लापरवाही से नाराज परिवारीजनों का आरोप है कि अस्पताल के अंदर होते हुए भी बगैर पैसे के नर्स ने प्रसूता से हाथ तक नहीं लगाया।

सामान्य डिलीवरी से परिवारीजन तो खुश हैं, लेकिन कुछ गंभीर हो जाता तो इसका जिम्मेदार कौन होता। नर्स द्वारा बरती गई लापरवाही और पैसे मांगने की शिकायत परिवारीजनों ने सीएमओ और जिलाधिकारी को पत्र लिखकर की है। उन्होंने कहा है कि इस अस्पताल पर तैनात नर्स और डॉक्टरों की कारगुजारी ठीक नहीं है। लापरवाही के कारण ही कस्बा बलदेव और आसपास के लोग मरीजों को मथुरा लेकर पहुंचते हैं। सीएचसी प्रभारी सोनू चतुर्वेदी ने बताया कि वह सुबह से एक मीटिंग में रहे हैं। उनके संज्ञान में ऐसा कोई मामला नहीं आया है। अगर कोई ऐसा मामला संज्ञान में आता है तो जांचकर कार्यवाही के लिखा जायेगा।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*