मथुरा : बर्फ की फैक्ट्री में अमोनिया गैस का रिसाव, 12 लोगों की हालत बिगड़ी

सभी बीमारों को जिला अस्पताल मंे भर्ती कराया, सीएमओ, एसपी सिटी सहित अधिकारी पहुंचे

मथुरा। थाना हाईवे इलाके के इंडस्ट्रियल एरिया में नगला चंद्रभान के पास एक आइस फैक्ट्री में अमोनिया गैस का पाइप फटने से गैस का रिसाव शुरू हो गया। ये घटना सुबह करीब सात बजे की है। गैस से लोगों की तबियत बिगड़नी शुरू हो गई। इस पर फैक्ट्री मालिक और पुलिस को सूचना दी गई। सूचना के बाद एसपी सिटी, सीएमओ डा. शेर सिंह, फायर बिग्रेड के अधिकारी पहुंचे।


बताया गया कि फैक्ट्री में सेफ्टी के उपकरण नहीं थे। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने बताया कि उनके आने से पहले ही फैक्ट्री मालिक ने मैन वाॅल को बंद कर दिया था। जिससे गैस का रिसाव बंद हो गया। जो लोग अमोनिया गैस की चपेट में आए हैं उन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। जिसमें से 3 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जो लोग इस हादसे की चपेट में आए उनमें मीरा (40), पुष्पादेवी (60), कालीचरन (64), अशोक (40), तोतीराम (35), श्याम लाला (79), कस्तूरी देवी (74), सरिता (33), शांति (60), मोहिनी (64), लक्ष्मीनारायन (64) है। इन सभी को भूपेंद्र ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*