![](https://sp-ao.shortpixel.ai/client/to_webp,q_glossy,ret_img/https://uniquesamay.com/wp-content/uploads/2023/10/goverdhan_puja_annakoot_2019_1572233220.webp)
यूनिक समय,मथुरा। मथुरा व गोवर्धन में आंतकवादियों के निशाने पर आने पर जनपद में हर कोई असमंजस में है। एक आतंकवादी अर्शदीप भी पकड़ा गया है। वहीं श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने कहा कि यदि उनकी हत्या हो जाती है तो मथुरी के जिलाधिकारी जिम्मेदार होंगे।
उन्होंने कहा कि समाचार पत्रों के माध्यम से ज्ञात हुआ है कि विदेशी आतंकवादियों के गुर्गों की लोकेशन गोवर्धन और मथुरा में मिलने पर एजेंसियों में हड़कंप मच गया है। यह आतंकवादियों के गुर्गे किसी भी घटना को अंजाम दे सकते थे। पहले भी दिनेश शर्मा अपनी हत्या की आशंका जाता चुके हैं।
उन्होंने पहले भी प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी मथुरा को दिया था कि उनके घर की दो बार रेकी मुस्लिम कट्टरपंथियों द्वारा हो चुकी है। एक बार दिल्ली नंबर की गाड़ी से आए थे और दूसरी बार मध्य प्रदेश नंबर की गाड़ी से । पड़ोसियों द्वारा पूछताछ करने पर वह लोग भाग गए। उन्होंने कहा कि एक बार उनके ऊपर जानलेवा हमला हो चुका है और व्हाट्सएप नंबर पर कई बार जान से मारने की धमकियां भी आ चुकी हैं।शासन प्रशासन की तरफ से अभी तक कोई भी सुरक्षा का इंतजाम नहीं किया गया है।
हिंदूवादी नेता दिनेश शर्मा श्री कृष्ण जन्म भूमि मंदिर से ईदगाह मस्जिद को हटाने वाले केस के मुख्य याचिका कर्ता भी हैं।मुस्लिम कट्टा पंथी लोग किसी भी घटना को अंजाम दे सकते हैं या याचिका कर्ता दिनेश शर्मा की हत्या कर सकते हैं। उन्होंने शासन प्रशासन से लिखित में पुन: मांग की है कि उनकी और उनके परिवार वालों की सुरक्षा की जाए।
Leave a Reply