मथुरा: भाजपा का दो दिवसीय ‘गांव-गली-वार्ड चलो’ अभियान आज से हुआ शुरू

सक्रिय सदस्य सम्मेलन

यूनिक समय, मथुरा। भारतीय जनता पार्टी मथुरा जिले में आज से दो दिवसीय विशेष जनसंपर्क अभियान ‘गांव-गली-वार्ड चलो’ का आयोजन करने जा रही है। इस दो दिवसीय अभियान के अंतर्गत पार्टी के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता आमजन से सीधा संवाद करेंगे और केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं एवं उपलब्धियों की जानकारी घर-घर जाकर देंगे।

भाजपा जिलाध्यक्ष निर्भय पाण्डे के नेतृत्व में चल रहे स्थापना दिवस समारोह की श्रृंखला में यह अभियान प्रारंभ किया जा रहा है। सभी जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता और पदाधिकारी विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में जाकर लोगों से संपर्क करेंगे। वे केंद्र और प्रदेश सरकार के कार्यों का विवरण जनता के सामने प्रस्तुत करेंगे।

जिला मीडिया प्रभारी श्याम चतुर्वेदी ने बताया कि पार्टी नेतृत्व के निर्देशानुसार जिले के प्रत्येक गांव, मोहल्ले में भाजपा कार्यकर्ता कम से कम आठ घंटे प्रवास करेंगे और सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।

गांव-गली-वार्ड चलो अभियान में जिले के सांसद, विधायक, मंत्री, जिला पंचायत अध्यक्ष, नगर निकायों के चेयरमैन, पार्षद, पदाधिकारी और अन्य जनप्रतिनिधि भी भाग लेंगे। सभी वरिष्ठ नेताओं की ड्यूटी अलग-अलग क्षेत्रों में निर्धारित कर दी गई है ताकि अभियान को प्रभावी रूप से संपन्न किया जा सके।

यह जनसंपर्क कार्यक्रम भाजपा के स्थापना दिवस समारोह का अहम हिस्सा है और पार्टी इसे जनजागरूकता का एक सशक्त माध्यम मान रही है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*