मथुरा: अज्ञात वाहन से टकराई कार, ब्राजील के पर्यटक समेत तीन घायल

ताजमहल घूमकर दिल्ली लौटकर रहे थे विदेशी भाई बहन

मथुरा। थाना नौहझील के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस वे पर शुक्रवार तड़के आगरा से नोएडा की ओर जा रही टूरिस्ट कार के ड्राइवर को झपकी लगने से कार अनियंत्रित हो गई, जिससे कार अज्ञात वाहन से टकरा गई। हादसे में भारत भ्रमण पर आए विदेशी भाई-बहन समेत तीन लोग घायल हो गए। ब्राजील निवासी भाई-बहन थियागो एवं एलिन भारत घूमने के लिए आए हुए थे।
मिली जानकारी के अनुसार आगरा में ताजमहल का दीदार करने के बाद शुक्रवार तड़के ब्राजील के टूरिस्ट कार में आगरा से यमुना एक्सप्रेस वे पर होकर दिल्ली एयरपोर्ट के लिए जा रहे थे। दोनों विदेशी सैलानी को ब्राजील के लिए फ्लाइट पकड़नी थी। कार को चालक इकबाल निवासी अमरपुरा शाहगंज आगरा चला रहा था। थाना नौहझील क्षेत्र में माइल स्टोन 62 के निकट चालक की झपकी लगी और कार आगे चल रहे अज्ञात वाहन से टकरा गई। जिससे उसमें सवार थियागो एवं एलिन के अलावा चालक इकबाल घायल हो गए। हादसे की सूचना पर नौहझील थाना प्रभारी निरीक्षक सूरज प्रकाश शर्मा एवं एक्सप्रेस वे कर्मी मौके पर पहुंच गए। थाना प्रभारी ने बताया कि घायलों को उपचार के लिए एंबुलेंस की मदद से जेवर स्थित कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*