बीजेपी के चाणक्य अमित शाह को मिल सकती है ये महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 में 303 सीटें हासिल करने बाद गुरूवार को नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री के रूप में दूसरी बार शपथ ले चुके हैं. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत के साथ केंद्र में लौटी बीजेपी दूसरी पारी का आगाज कर चुकी है. पीएम मोदी के साथ उनकी सरकार में 57 मंत्रियों ने भी शपथ ली. हालांकि मंत्रिमंडल में अमित शाह का शामिल होना सबसे ज्यादा चर्चाओं में है।

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह कौन सा मंत्रालय संभालेंगे यही सबसे बड़ा सवाल बना हुआ है. आपको बता दें कि शाह को बीजेपी का चाणक्य माना जाता है. ऐसा माना जा रहा है कि इस बार मोदी सरकार में उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. ऐसी खबरें हैं कि उन्हें इस बार वित्त मंत्रालय सौंपा जा सकता है. चलिए आपको बताते हैं वित्त मंत्री के रूप में कैसे बेहतर साबित हो सकते हैं. हालांकि, अभी तक सिर्फ अटकलें है. वित्त मंत्रालय को लेकर अभी तक कोई भी जानकारी सार्वजनिक नहीं हुई है.

अमित शाह क्यों बढ़िया वित्त मंत्री साबित होंगे?
अमित शाह आर्थिक मामलों से जुड़े हुए रहे हैं. शाह का जन्म मुंबई में एक व्यापारी परिवार में हुआ था. वे गुजरात के एक रईस खानदान से ताल्लुक रखते है. बैचलर की पढ़ाई करने के बाद उन्होंने अपने पिता का बिजनेस संभालना शुरू कर दिया था. राजनीति में आने से पहले वे प्लास्टिक के पाइप का पारिवारिक बिजनेस संभालते थे. शाह के पिता भी इलाके के बड़े व्यापारी थे.

अमित शाह सिर्फ राजनीति ही नहीं बल्कि शेयर बाजार के भी एक बड़े खिलाड़ी हैं. अमित शाह ने शेयर बाजार में करीब 17.56 करोड़ रुपये निवेश किए हैं. उन्होंने इलेक्शन कमीशन को दिए हलफनामे में यह जानकारी दी.

मनीकंट्रोल.कॉम के डिप्टी एग्जीक्यूटिव एडिटर गौरव चौधरी के मुताबिक अमित शाह वित्त मंत्री के रूप में मजबूत दावेदार हैं. क्योंकि उन्होंने पिछले पांच सालों में देश के हर हिस्से का दौरा किया है इसकी वजह से उन्हें ग्राउंड लेवल के लोगों की जरूरतों का अंदाज़ा हो गया है.
गौरव कहते हैं कि उनके कुशल मैनेजर होने का पता इस बात से भी चलता हैं कि, उन्होंने BJP को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बना दिया. उनके कार्यकाल में BJP सदस्यों की संख्या बढ़कर 10 करोड़ के पार पहुंच गई है.

किस इलाके में कौन सी पॉलिसी लाई जा सकती है इस बात की भी उन्हें अच्छी-खासी समझ है. इसके अलावा उनका प्रधानमंत्री मोदी के साथ भी बेहतरीन ताल-मेल है, इस वजह से किसी प्लान के पास होने में कम देरी होने की संभावनाएं हैं.
अमित शाह के बारे में कहा जाता हैं कि उन्होंने गुजरात स्टेट फाइनेंशियल कॉर्पोरेशन को एक बड़ी कंपनी बना शेयर बाजार में लिस्ट भी कराया.

अमित शाह की कुल संपत्ति 20 करोड़ रुपये है. इसमें से करीब 17.56 करोड़ रुपये शाह ने कैपिटल मार्केट में निवेश किया है, जिसमें इक्विटी, म्यूचुअल फंड और डिबेंचर्स शामिल हैं. इसके अलावा शाह की पत्नी ने भी शेयर बाजार में करीब 4.39 करोड़ रुपये निवेश किए हैं.

इन कंपनियों के खरीदे हुए हैं शेयर: अमित शाह ने जिन कंपनियों के शेयर खरीद रखे हैं उनमें RIL, TCS, बजाज ऑटो, एमएंडएम, कोलगेट-पॉमोलिव, ग्रासिम, HUL, एलएंडटी फाइनेंस, कंसाई, नेरोलैक, मारुति सुजुकी, एमआरआफ (MRF), आईटीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा स्टील जैसी दिग्गज कंपनियां हैं.

किन-किन सेक्टर में एक्पोजर: उन्होंने आईटी सेक्टर में 6%, RIL और ग्रुप कंपनियों में 11%, ऑटो व ऑटो एंसिलरी में 13%, एफएमसीजी में 20% और अन्य में 50 फीसदी निवेश किए हैं.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*