
यूनिक समय, मथुरा। मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) मनीष मीना ने सभी विभागों के अधिकारियों को जीरो पावर्टी लाइन सर्वे में पात्र पाए गए लोगों को केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने के निर्देश दिए हैं।
सीडीओ मनीष मीना के निर्देश पर ग्राम्य विकास विभाग द्वारा जिले की 495 ग्राम पंचायतों में चयनित 9867 परिवारों में से 2766 परिवार प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए पात्र पाए गए।
ग्राम्य विकास अभिकरण के परियोजना निदेशक अरुण कुमार उपाध्याय ने बताया कि ग्राम्य विकास विभाग व पंचायत राज विभाग द्वारा जिले की 495 ग्राम पंचायतों में जीरो पावर्टी लाइन सर्वे कराया गया। जिसमें 9867 परिवार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करते पाए गए। इसके बाद इन चयनित परिवारों में प्रधानमंत्री आवास योजना से छूटे हुए लोगों की जांच कराई गई। जिसमें सामने आया कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 2766 परिवार अभी भी आवासहीन हैं। जिनमें से 39 परिवारों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास बनाए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि यदि कोई व्यक्ति इस सर्वे से छूट गया है तो वह गूगल प्ले स्टोर से आवास सर्वे 2024 एप डाउनलोड कर स्वयं अपने घर का सर्वे कर फोटो व अन्य जानकारी अपलोड कर सकता है। उन्हें इस योजना में शामिल किया जाएगा। पीडी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले 428 लोगों ने विभिन्न माध्यमों से आवेदन भेजे थे। इनका सत्यापन करने के बाद अब तक 70 लोग पात्र पाए गए हैं। इन्हें भी आवास योजना में शामिल किया गया है।
Leave a Reply